लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है. मोहसिन रजा ने नाम लिए बिना कहा कि इन लोगों को हमारी सुरक्षा एजेंसियों पर नहीं बल्कि अतंकियों पर भरोसा है. मंत्री मोहसिन रजा ने यह पलटवार उस बयान पर दिया है जब अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस और भाजपा सरकार की कार्रवाईयों पर भरोसा नहीं होने कि बात कही थी.
बता दें कि रविवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव से पत्रकार ने कहा था कि लखनऊ में ATS की छापेमारी चल रही है और दो संदिग्ध अतांकवादियो को पकड़ा गया है, जिसपर अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें ना तो यूपी पुलिस पर भरोसा है और न ही प्रदेश की सरकार पर. अखिलेश यादव के इस बयान के बाद से सियासी हलकों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया.
अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि अखिलेश को किसी पर भी भरोसा नहीं है, उनको सिर्फ आतंकियों पर भरोसा है. मोहसिन रजा ने कहा कि यह वह लोग हैं जो सुरक्षा एजेंसियों पर नहीं बल्कि आतंकियों पर भरोसा करते हैं. जब इनकी सरकार थी तब यह लोग कहते थे कि हम आतंकियों से मुकदमे हटाएंगे. मोहसिन रजा ने नाम लिए बिना कहा कि यह लोग आतंकियों से सहानुभूति रखते हैं तो कैसे यह प्रदेश कि सुरक्षा एजेंसियों पर भरोसा करेंगे.
पढ़ें- पुलिस की कार्यशैली पर कोई नहीं उठा सकता सवाल, विपक्ष के आरोपों पर बोले ACS
मोहसिन रजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी सुरक्षा एजेंसियां बहुत सतर्क हैं. हम सब को सुरक्षित रखने में उनका पूरा योगदान है. मोहसिन रजा ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने आज बहुत बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है. इन सुरक्षा एजेंसियों के बदौलत आप और उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता आज सुरक्षित है. इनका मनोबल तोड़ने कि कोशिश नहीं किया जाना चाहिए.
यही नहीं अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि "लखनऊ में एटीएस ने अलकायदा के 2 आतंकियों को गिरफ्तार कर बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया. इस सफलता पर गर्व करने की बजाय पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल उठाकर उत्तर प्रदेश पुलिस को अपमानित किया है. अखिलेश जी बताएं कि उनके लिए देश की सुरक्षा महत्वपूर्ण है या तुष्टिकरण की राजनीति ?"
-
Akhilesh Yadav first had doubts about vaccine, now says can’t trust Uttar Pradesh police’s action against terrorists.
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जब इन्हें किसी पर विश्वास ही नहीं है - ना प्रदेश की जनता पर, ना प्रशासन पर तो मुख्यमंत्री क्यों बनना चाह रहे है? घर बैठें। https://t.co/kJnJOeXji0
">Akhilesh Yadav first had doubts about vaccine, now says can’t trust Uttar Pradesh police’s action against terrorists.
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 12, 2021
जब इन्हें किसी पर विश्वास ही नहीं है - ना प्रदेश की जनता पर, ना प्रशासन पर तो मुख्यमंत्री क्यों बनना चाह रहे है? घर बैठें। https://t.co/kJnJOeXji0Akhilesh Yadav first had doubts about vaccine, now says can’t trust Uttar Pradesh police’s action against terrorists.
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 12, 2021
जब इन्हें किसी पर विश्वास ही नहीं है - ना प्रदेश की जनता पर, ना प्रशासन पर तो मुख्यमंत्री क्यों बनना चाह रहे है? घर बैठें। https://t.co/kJnJOeXji0
बीजेपी के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बीजेपी के सोशल मीडिया सेल के हेड अमित मालवीय ने लिखा "जब इन्हें किसी पर विश्वास ही नहीं है - ना प्रदेश की जनता पर, ना प्रशासन पर तो मुख्यमंत्री क्यों बनना चाह रहे है? घर बैठें."