लखनऊ : राजधानी लखनऊ के जल संसाधन विभाग के मुख्यालय में गुरुवार को प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अभियंताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने नहरों से सिल्ट सफाई कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि सभी नहरों की शत-प्रतिशत सफाई आगामी 10 दिसंबर तक हर हाल में पूरी कर ली जाए. साथ ही सोन व गण्डक नहरों के संगठन की सफाई का कार्य भी 15 दिसंबर पूरा कराया जाए. मंत्री ने कहा कि समस्त कार्यों की ड्रोन से फोटोग्राफी कराते हुए स्थानीय जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया जाए.
शिकायत मिलने पर संबंधित अभियंता की होगी जवाबदेही
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि किसी क्षेत्र से शिकायत मिलने पर संबंधित अभियंता की जवाबदेही तय की जाएगी.उन्होंने कहा कि नहर की पटरियों के कटान को सही कराकर सिल्ट का निस्तारण मानक के अनुसार कराया जाए. इसके अलावा अतिरिक्त सिल्ट की नीलामी कराई जाए. बहराइच जिले में घाघरा नदी के बाएं तट पर स्थित बेलहा- बेहरौली तटबंध की परियोजना के कार्यों के लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है.