लखनऊः उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने लोक सेवा आयोग से चयनित 28 अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर उनकी पसंद के स्थानों पर तैनाती पत्र वितरित किए. जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों से कहा कि आप लोग अपना कार्य ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें.
मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में अपना बेहतर योगदान दें. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नागरिकों को रोजगार उपलब्ध करा रही है. जल शक्ति मंत्री ने कहा कि आप लोग जहां भी रहें, जनता से जुड़कर कार्य करें और जनता की समस्याओं को समाधान करने की कोशिश करें. इस अवसर पर प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव, विशेष सचिव राजेश प्रताप पांडे आदि अधिकारी उपस्थित थे.
किसानों की आय में 25 प्रतिशत की वृद्धि
उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के गन्ना किसानों का उत्पादन बढ़ाने के लिए सह फसली की खेती पर भी विशेष रूप से बल दे रही है. गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना विभाग द्वारा विगत साढे 3 वर्षों में 1,559 लाख हेक्टेयर में गन्ने के साथ सह फसली की खेती कराई गई और इस खेती से किसानों की आय में 25 प्रतिशत की वृद्धि भी हुई.