लखनऊ: प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने राजधानी के आलम नगर वार्ड समेत दो वार्डों में बुधवार को कंबल वितरण किए. उन्होंने असहाय व गरीब लोगों को कंबल वितरण कर उनका सहयोग किया. इस दौरान करीब 100 लोगों को डिटर्जेंट पाउडर भी बांटा गया. पार्षद ने बताया कि तीन अलग-अलग वार्डों में कंबल वितरण किया गया है. इस दौरान एक जगह पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो इस बात का भी पूरा ध्यान रखा गया.
इस दौरान करीब 100 जरूरतमंदों को कंबल व वाशिंग पाउडर का वितरण किया गया. वहीं राजाजीपुरम वार्ड में गौरी शंकर श्रीवास्तव पार्क में डॉ. महेंद्र सिंह की मौजूदगी में ही 200 जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण किया गया.