लखनऊ : अम्बर फाउंडेशन की ओर से शिया धर्म गुरु कल्बे सादिक की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हुसैनाबाद स्थित यूनिटी काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज, पशुपालन और डेयरी विकास, राजनीतिक पेंशन एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मपाल सिंह रहे. इस दौरान जरूरतमंदों को चश्मे बांटे गए. साथ ही कलेक्टर बिटिया अभियान के लिए 16 गरीब बच्चियों को चयनित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान धर्मपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार नित्य समाज के तमाम वर्गों के उत्थान के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब मुस्लिम बच्चों की शिक्षा की बात करते हुए एक बार कहा था कि वो गरीब मुस्लिम बच्चों के एक हाथ में कुरान और दूसरे में लैपटाप देखना चाहते हैं. अम्बर फाउंडेशन के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि लखनऊ और आसपास के 30 हजार गरीब लोगों की आंखों की जांच करके मुफत चश्मा बनवाने और 3000 लोगों की आंखों का ऑपरेशन कराने का संकल्प संस्था के द्वारा लिया गया है. उन्होंने कहा कि सुन्दरता देखने के लिए चश्मा चाहिए, चश्मे से दृष्टि मिलेगी और दृष्टि से दिशा मिलेगी. क्या करें और कैसे करें, यह दृष्टि से पता चलेगा.
कार्यक्रम में अम्बर फाउंडेशन की ओर से 1200 जरूरतमंद परिवार के लोगों को मुफत चश्मा वितरण किया गया. अम्बर फाउंडेशन के अभियान क्लेक्टर बिटिया के तहत चुनी गई 16 छात्राओं की भी हौसला अफजाई की गई. जिनकी ध्येय आईएएस कोचिंग में पढाई का तमाम खर्च अम्बर फाउंडेशन के द्वारा वहन किया जाएगा. क्लेरिटी आई साइट के डॉ. नदीम मुस्तफा को अम्बर फाउंडेशन के 3000 लोगों की आंखों का मुफ्त ऑपरेशन न कराने के अभियान में महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिए अम्बर रत्न सम्मान से नवाजा गया. डाॅक्टर नदीम मुस्तफा और उनकी टीम ने कई दर्जन लोगों की आंखों का सफल ऑपरेशन किया गया है. कार्यक्रम में तौहीदुल मुस्लिमीन ट्रस्ट के सचिव नजमुल हसन रिजवी, एरा मेडिकल काॅलेज के कुलपति डाॅ. अब्बास अली मेहदी, सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिंसु, यूनिटी काॅलेज के हेड कल्बे सिब्तैन नूरी मौजूद रहे.
जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा सवाब : मुफ्ती इरफान मियां
गौसे आजम शेख अब्दुल कादिर जीलानी की ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन की ओर से विधवा, गरीब और जरूरतमंद परिवारों को वजीफा बांटा गया. मौलाना अबुल इरफान फिरंगी महली की सरपरस्ती और मिशन अध्यक्ष इकबाल हाशमी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में समाज के रसूखदार लोगों से अधिक से अधिक जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की गई. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मौलाना अबुल इरफान फिरंगी महली ने कहा कि रसूल ने पैगाम दिया कि जमीन वालों पर रहम करो ताकि आसमान वाला तुम पर रहम करे.
मौलाना ने लोगों से गौसे आजम की अमन-मोहब्बत और भाईचारे की शिक्षा को आगे बढ़ा कर दुनिया और आखिरत कामयाब करने की अपील की. मिशन अध्यक्ष इकबाल हाशमी ने कहा कि परेशान हाल, यतीम और बेसहारों की मदद बेहतरीन इबादत है. अल्लाह के बंदों की खिदमत सबसे बड़ी इबादत है. जो अल्लाह के बंदों की खिदमत करता है उसका मुकाम बुलंद हो जाता है. उन्होंने साहिबे हैसियत लोगों से आगे बढ़ कर जरूरतमंदों की अधिक से अधिक मदद की अपील करते हुए कहा कि मिशन की ओर से शहर के अलग-अलग इलाकों में जरूरतमंदों को राशन किट और वजीफा बांटा जा रहा है. मिशन महासचिव अहमद नदीम ने मिशन से संबंधित अंजुमनों से अपने इलाकों में गरीबों और जरूरतमंदों की हर संभव मदद की अपील की. इस मौके पर मौलाना अफ्फान अतीक फिरंगी महली, जमाल हामिद, नबी अहमद, आसिफ इकबाल हाशमी, तारिक हाशमी, कानूनी सलाहकार राशिद मेराज, फैजान अतीक फिरंगी महली एडवोकेट, कोषाध्यक्ष हाफिज शकील निजामी मुख्य रूप से मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, 'कार्ययोजना बनाकर मिशन मोड में किया जाए काम'
साइबर ठग ने कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के नाम से मैसेज भेजे, लिखा- मुसीबत में हूं, पैसे भेज दो