लखनऊ: नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने शुक्रवार को राजधानी के इस्माईलगंज प्रथम और द्वितीय वार्ड में 520.76 लाख रुपये की 11 इंटरलॉकिंग सड़कों का शिलान्यास किया. नगर विकास मंत्री द्वारा शिलान्यास किए गए 13 कार्यों में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण शामिल है. इस मौके पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि पूरे प्रदेश का विकास तीव्र गति से हो रहा है. जो लखनऊ 2016 में स्वच्छता के पैमाने पर 269 नंबर पर था, वह आज 12 नंबर पर आ गया है. स्मार्ट सिटी बनने की ओर लखनऊ अग्रसर है. मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि अगले वर्ष तक लखनऊ देश के अग्रणी शहरों में होगा.
स्मार्ट सिटी के रूप में किया जाएगा विकसित
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार केंद्र सरकार द्वारा चयनित प्रदेश के 10 नगर निगमों के साथ 7 नगर निगमों को स्मार्ट सिटी के रूप में अपने साधनों से विकसित करेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही लखनऊ के सभी छह लाख घरों से घर-घर कूड़ा उठाए जाने की व्यवस्था की जाएगी और इसकी निगरानी भी की जाएगी.
बनेंगी स्मार्ट सड़कें
नगर विकास मंत्री ने कहा कि सड़कों को भी समाज सड़क के रूप में विकसित करने का कार्य चल रहा है. इसके अंतर्गत सड़क के साथ-साथ भूमिगत डक्ट बनेगा. इसमें से होकर सभी तरह की नगरीय सुविधाओं वाली केबल नालियां आदि जाएंगी, जिससे सड़कों को काटना नहीं पड़ेगा. राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर निगम अग्रसर है. इस कड़ी में लगातार नगर निगम व नगर विकास की तरफ से कोशिशें जारी हैं. नगर को साफ-सुथरा रखने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.