लखनऊ: समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत मंगलवार को छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान में छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आर्थिक रूप से कमजोर प्रतियोगी छात्रों को निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है. प्रतिभावान प्रतियोगी छात्र, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से नहीं कर पाते थे, वह अब मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के माध्यम से तैयारी कर रहे हैं.
राज्यमंत्री असीम अरुण ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के लिए हम क्या कर सकते हैं, इसके लिए हमें काम करना है. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को बेहतर प्रबंधन के तहत संचालित किया जा रहा है. इसके अंतर्गत बेहतर शिक्षकों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं समाधान निकालने वाले व्यक्ति के रूप में स्वयं को विकसित करें. उन्होंने छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद करते हुए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का फीडबैक भी लिया. कार्यक्रम में कुल 270 छात्र-छात्राओं को लापटॉप दिए गए.
पढ़ेंः NRI उत्तर प्रदेश में करें निवेश, योगी सरकार देगी सुविधाएं
मंत्री ने बताया कि शिक्षा सत्र 2022-23 में जिले में सिविल सेवा/राज्य सिविल सेवा की तैयारी के लिए कुल पंजीकृत 1,163 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 880 अभ्यर्थियों को साक्षात एवं 283 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन, नीट के पंजीकृत 189 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 137 अभ्यर्थियों को साक्षात एवं 52 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन, जेईई के पंजीकृत 60 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 47 अभ्यर्थियों को साक्षात एवं 13 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन तथा एनडीएसीडीएस के पंजीकृत 111 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 79 अभ्यर्थियों को साक्षात एवं 32 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. वर्तमान में ऑफलाइन कक्षाएं प्रशासन द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के ओएनजीसी भवन में संचालित की जा रही हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप