ETV Bharat / state

लखनऊ: सेना ने बैंड की धुन से कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

लखनऊ में ऐतिहासिक स्मारक रेजीडेंसी में सेना के लाइव बैंड कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया. इसमें 11वीं गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर और आर्मी मेडिकल कॉर्प्स सेंटर के बैंड ने संगीत की मधुर धुनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

military bands perform
सेना ने देशभक्ति धुनों का प्रदर्शन किया
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 2:20 PM IST

लखनऊ: कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए भारतीय सेना ने एक और पहले की है. स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सेना की मध्य कमान ने ऐतिहासिक स्मारक 'द रेजिडेंसी’ में कोविड वारियर्स को सम्मानित करने के लिए लाइव बैंड कॉन्सर्ट’ का आयोजन किया.

मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि लखनऊ छावनी स्थित 11वीं गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर और आर्मी मेडिकल कॉर्प्स सेंटर और कॉलेज के सुसज्जित बैंडों ने संगीत कार्यक्रम का प्रदर्शन किया. बैंड पर प्रसिद्ध देशभक्ति और प्रेरक गीतों की धुन बजाकर अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. राज्य स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश पुलिस, लखनऊ नगर निगम और सशस्त्र बलों की मेडिकल से जुड़े कोविड वारियर्स को समर्पित और उनके सम्मान में देशभक्ति की धुनों का प्रदर्शन किया गया.

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए लागू किए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन के साथ आयोजित किया गया था. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े अन्य ऐतिहासिक स्थानों पर भी इसी तरह के आयोजन देश भर में आयोजित किए जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने जब कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए देशवासियों से अनुरोध किया था तो भारतीय वायु सेना ने आसमान से लखनऊ के केजीएमयू हॉस्पिटल और एसजीपीजीआई हॉस्पिटल में डॉक्टरों पर फूल बरसाए थे. इसी तरह डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मियों को कोरोना वॉरियर्स को सम्मान से नवाजा गया था. इन कोरोना वॉरियर्स का भारतीय सेना हमेशा से ही सम्मान करती आ रही है.

लखनऊ: कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए भारतीय सेना ने एक और पहले की है. स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सेना की मध्य कमान ने ऐतिहासिक स्मारक 'द रेजिडेंसी’ में कोविड वारियर्स को सम्मानित करने के लिए लाइव बैंड कॉन्सर्ट’ का आयोजन किया.

मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि लखनऊ छावनी स्थित 11वीं गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर और आर्मी मेडिकल कॉर्प्स सेंटर और कॉलेज के सुसज्जित बैंडों ने संगीत कार्यक्रम का प्रदर्शन किया. बैंड पर प्रसिद्ध देशभक्ति और प्रेरक गीतों की धुन बजाकर अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. राज्य स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश पुलिस, लखनऊ नगर निगम और सशस्त्र बलों की मेडिकल से जुड़े कोविड वारियर्स को समर्पित और उनके सम्मान में देशभक्ति की धुनों का प्रदर्शन किया गया.

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए लागू किए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन के साथ आयोजित किया गया था. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े अन्य ऐतिहासिक स्थानों पर भी इसी तरह के आयोजन देश भर में आयोजित किए जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने जब कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए देशवासियों से अनुरोध किया था तो भारतीय वायु सेना ने आसमान से लखनऊ के केजीएमयू हॉस्पिटल और एसजीपीजीआई हॉस्पिटल में डॉक्टरों पर फूल बरसाए थे. इसी तरह डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मियों को कोरोना वॉरियर्स को सम्मान से नवाजा गया था. इन कोरोना वॉरियर्स का भारतीय सेना हमेशा से ही सम्मान करती आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.