लखनऊ : राजधानी लखनऊ और उन्नाव की सीमा पर पैदल पहुंच रहे प्रवासी मजदूरों को रोका जा रहा है. यहां से सभी प्रवासियों को पहले लखनऊ-उन्नाव बॉर्डर पर स्थित हॉस्पिटल एफ आई में भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. सभी जांच पूर्ण होने पर उनको वाहन के जरिए लखनऊ पहुंचाया जा रहा है.
एफ आई हॉस्पिटल में प्रवासी मजदूरों का किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण
औरैया हादसे के बाद एहतियातन राजधानी लखनऊ आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को रोका जा रहा है. सभी प्रवासी मजदूरों को लखनऊ-उन्नाव बॉर्डर पर स्थित एफ आई हॉस्पिटल में रोककर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है. साथ ही उनको घर भेजने लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही कुछ प्रवासी मजदूरों को अवध शिल्पग्राम व शकुंतला मिश्रा शेल्टर होम में क्वारंटाइन करने की भी व्यवस्था की गई है.
उप जिलाधिकारी सरोजिनी नगर प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से मजदूरों को रोककर उनके लिए भोजन और वाहन की व्यवस्था कर उनके गृह जनपद भिजवाया जा रहा है.