लखनऊ : शुक्रवार को लखनऊ मेट्रो सेवा छह घंटे के लिए बाधित रहेगी. आठ स्टेशनों पर संचालित हो रही मेट्रो सेवा सुबह 6 से 12 बजे तक बाधित रहेगी. मेट्रो सेवा दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी जो रात के 10 बजे तक चलेगी.
सामान्य दिनों में सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक मेट्रो सेवा संचालित होती है. शुक्रवार को माइग्रेशन टेस्टिंग के चलते ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से चारबाग मेट्रो स्टेशन तक छह घंटे मेट्रो का संचालन नहीं होगा. वर्तमान में लखनऊ मेट्रो के फेस वन नॉर्थ साउथ कॉरिडोर पर सिर्फ आठ स्टेशनों पर मेट्रो का संचालन किया जा रहा है. हालांकि इस रूट पर कुल 22 मेट्रो स्टेशन हैं. फुल रूट पर निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है और लोड टेस्टिंग भी पूरी कर ली गई है.
6 घंटे बंद रहेगी मेट्रो सेवा
कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी फुल रूट पर सुरक्षा के मानकों का जायजा ले रहा है. अगर कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी से अप्रूवल मिलता है तो जल्द ही फुल रूट पर मेट्रो का संचालन शुरू किया जाएगा. मेट्रो बाधित होने से ट्रांसपोर्ट नगर और चारबाग के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. सुबह ट्रेन का संचालन न होने से ऑफिस और व्यवसाय पर जाने वाले यात्रियों को मेट्रो की सुविधा नहीं मिलेगी.
कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी कर रहा सुरक्षा मानकों की जांच
मेट्रो के 23 किलोमीटर रूट पर सुरक्षा मानकों की जांच करने के लिए कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी की टीम इस समय लखनऊ में है. गुरुवार को इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन तक रेलवे सुरक्षा मामलों की जांच पूरी कर ली गई है. शुक्रवार तक फुल रूट पर कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी की टीम जांच पूरी कर लेगा. अगर सब कुछ ठीक रहा तो कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी से अप्रूवल मिलने के बाद 28 फरवरी को फुल रूट पर कमर्शियल रन शुरू किया जा सकता है.