ETV Bharat / state

वीकेंड लॉकडाउन में नहीं चलेगी मेट्रो, 26 को होगा संचालन शुरू

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 1:22 AM IST

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 24 और 25 अप्रैल को मेट्रो का संचालन नहीं करने का निर्णय लिया है. यानी, शनिवार और रविवार को शहरवासियों को आवागमन के लिए मेट्रो उपलब्ध नहीं होगी. 26 अप्रैल से मेट्रो सेवाएं फिर से बहाल हो जाएंगी.

वीकेंड लॉकडाउन
वीकेंड लॉकडाउन

लखनऊ : कोरोना की बढ़ती रफ्तार के कारण यूपी सरकार ने शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी दो दिन तक लखनऊ मेट्रो संचालित न करने का निर्णय लिया है. यानी, शनिवार और रविवार को शहरवासियों को आवागमन के लिए मेट्रो उपलब्ध नहीं होगी.

दो दिन नहीं चलेगी मेट्रो.
दो दिन नहीं चलेगी मेट्रो.

दो दिन तक थमे रहेंगे मेट्रो के पहिए

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन होने के कारण 24 और 25 अप्रैल को मेट्रो का संचालन नहीं किया जाएगा. 26 अप्रैल से मेट्रो सेवाएं फिर से बहाल हो जाएंगी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को रात 8 बजे से कर्फ्यू के चलते मेट्रो रोक दी जाएगी. इसके बाद सोमवार सुबह से पूर्व की ही तरह मेट्रो का फिर से संचालन शुरू होगा. मेट्रो रेल प्रशासन ने यह फैसला इसलिए भी लिया है, क्योंकि कोरोना के बढ़ते ग्राफ के चलते लोग घर से बाहर निकल ही नहीं रहे हैं. ऐसे में मेट्रो को सवारियां भी काफी कम मिल रही हैं. दो दिन तक मेट्रो का संचालन न होने से कुछ हद तक घाटे की भरपाई हो सकेगी.

इसे भी पढ़ें- कोरोना का एक ही उपाय, नियमों का पालन कर जान बचाएं



स्कूल, कॉलेज बंद होने से मेट्रो को नुकसान

कोरोना के कारण स्कूल, कॉलेज वैसे ही बंद हैं. ऐसे में जो छात्र-छात्राएं आवागमन के लिए मेट्रो का उपयोग करते थे, वे भी घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. लिहाजा मेट्रो को काफी नुकसान हो रहा है. यही वजह है कि दो दिन के लॉकडाउन में मेट्रो का भी संचालन बंद करने का फैसला लिया गया.

लखनऊ : कोरोना की बढ़ती रफ्तार के कारण यूपी सरकार ने शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी दो दिन तक लखनऊ मेट्रो संचालित न करने का निर्णय लिया है. यानी, शनिवार और रविवार को शहरवासियों को आवागमन के लिए मेट्रो उपलब्ध नहीं होगी.

दो दिन नहीं चलेगी मेट्रो.
दो दिन नहीं चलेगी मेट्रो.

दो दिन तक थमे रहेंगे मेट्रो के पहिए

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन होने के कारण 24 और 25 अप्रैल को मेट्रो का संचालन नहीं किया जाएगा. 26 अप्रैल से मेट्रो सेवाएं फिर से बहाल हो जाएंगी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को रात 8 बजे से कर्फ्यू के चलते मेट्रो रोक दी जाएगी. इसके बाद सोमवार सुबह से पूर्व की ही तरह मेट्रो का फिर से संचालन शुरू होगा. मेट्रो रेल प्रशासन ने यह फैसला इसलिए भी लिया है, क्योंकि कोरोना के बढ़ते ग्राफ के चलते लोग घर से बाहर निकल ही नहीं रहे हैं. ऐसे में मेट्रो को सवारियां भी काफी कम मिल रही हैं. दो दिन तक मेट्रो का संचालन न होने से कुछ हद तक घाटे की भरपाई हो सकेगी.

इसे भी पढ़ें- कोरोना का एक ही उपाय, नियमों का पालन कर जान बचाएं



स्कूल, कॉलेज बंद होने से मेट्रो को नुकसान

कोरोना के कारण स्कूल, कॉलेज वैसे ही बंद हैं. ऐसे में जो छात्र-छात्राएं आवागमन के लिए मेट्रो का उपयोग करते थे, वे भी घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. लिहाजा मेट्रो को काफी नुकसान हो रहा है. यही वजह है कि दो दिन के लॉकडाउन में मेट्रो का भी संचालन बंद करने का फैसला लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.