लखनऊ: मौसम के बदले मिजाज ने मेट्रो के संचालन पर रोक लगा दी. ओवरहेड लाइन ट्रिप हो जाने के चलते करीब 12 मिनट तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहीं. हालांकि यूपीएमआरसी की टीम ने जल्द ही सर्किट ब्रेकर दुरुस्त कर मेट्रो सेवा बहाल कर दी.
मेट्रो की ओवरहेड लाइन हुई ट्रिप
- यूपीएमआरसी ने मकर संक्रांति पर शहरवासियों से अपील की थी कि वह पतंगबाजी न करें क्योंकि ओवरहेड लाइन पर अगर मांझा गिरता है, तो इससे लाइन ट्रिप होने की आशंका है.
- हालांकि पतंगबाजी से तो मेट्रो सेवा पर ब्रेक नहीं लगा, लेकिन बारिश ने करीब 12 मिनट तक के लिए मेट्रो के संचालन पर रोक लगा दी.
- दरअसल, बारिश के चलते केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर ओएचई ट्रिप हो गई, जिससे सर्किट ब्रेक हो गया.
- इससे मुंशी पुलिया तक 12 मिनट तक मेट्रो नहीं चलीं, चारबाग और आईटी कॉलेज मेट्रो स्टेशन के बीच सिंगल लाइन ऑपरेशन बहाल रहा.
- एक तरफ ऑपरेशन बाधित होने से यात्रियों को 12 मिनट तक दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
- मेट्रो की टीम ने जल्द संचालन बहाल कर यात्रियों को राहत दी.