लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के कारण पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है. बावजूद इसके अभी भी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश के सापेक्ष 55% कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं, मौसम विज्ञान विभाग ने आज से 3 दिन तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में जोरदार बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के पास बन रहा है. चक्रवाती परिसंचरण राजस्थान व उसके आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है. इसके कारण उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 28 से लेकर 30 जुलाई तक कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है
मौसम विज्ञान विभाग ने प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच ,लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर , बागपत, मेरठ , गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर,अलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा , मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, और उसके आसपास के इलाकों में बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड चाहिए जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, संपूर्ण उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत