लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 में दाखिले की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो पाई है और प्रोविजनल एडमीशन लेने वाले छात्र अब सीट छोड़कर भी जाने लगे हैं. आश्चर्यजनक है कि इनमें ज्यादातर मेरिट होल्डर हैं. यह मामला स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम दोनों में देखने को मिल रही है. हाल ये है कि स्नातक में सीट खाली रह गई हैं वहीं परास्नातक में सीट भरने के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग तक करानी पड़ रही है.
जानकारों की मानें तो विश्वविद्यालय में यह बेहद कम हुआ है जब दाखिले के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग करानी पड़ रही है. लखनऊ विश्वविद्यालय कैंपस में स्नातक और परास्नातक की सीटों की संख्या करीब 8500 के आसपास है. इनपर दाखिले के लिए प्रवेश की प्रक्रिया मार्च में शुरू कर दी गई थी. कोरोना संक्रमण और 10वीं व 12वीं की परिणामों में देरी के चलते यह फंस गई. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 15 नवम्बर तक सभी प्रवेश पूरे किए जाने की घोषणा की गई थी. लेकिन अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप