ETV Bharat / state

MEMU Train फिर पटरी पर दौड़ी, लखनऊ से कानपुर का आसान हुआ सफर - MEMU train runs Lucknow to Kanpur

MEMU Train सोमवार से एक बार फिर पटरी पर दौड़ने लगी है. इसकी वजह से लखनऊ से कानपुर का सफर आसान हो गया है.

Etv Bharat
मेमू फिर दौड़ी पटरी पर MEMU Train फिर दौड़ी पटरी MEMU train runs Lucknow to Kanpur सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 7:36 AM IST

लखनऊ: लखनऊ से कानपुर के बीच संचालित मेमू ट्रेन सोमवार को एक बार फिर से पटरी पर लौट आई. ट्रेन के दोबारा संचालित होने से दैनिक यात्रियों को काफी सहूलियत मिली है. पहले दिन 400 से ज्यादा यात्रियों ने मेमू ट्रेन से लखनऊ से कानपुर का सफर तय किया.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि लखनऊ और कानपुर के बीच संचालित होने वाली मेमू ट्रेन को एक्सप्रेस बनाकर चलाने के फैसले के तहत सोमवार से ट्रेन का संचालन शुरू किया गया. गाड़ी में सभी 12 डिब्बे मेमू के जनरल कोच के ही रूप में रहे. उन्होंने बताया कि ट्रेन का न्यूनतम किराया 30 रुपये है. सप्ताह में शनिवार और रविवार छोड़कर नयी ट्रेन पांच दिन चलाई जाएगी.

दैनिक यात्री इस ट्रेन के चलने से राहत महसूस कर रहे हैं. मेमू के चलाने से बस के महंगे टिकट पर यात्रियों को सफर नहीं करना पड़ेगा. ट्रेन नंबर 04298 कानपुर से दोपहर 12:10 बजे चलकर 02:15 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची. वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 04295 लखनऊ के चारबाग स्टेशन से दोपहर 02:30 बजे चलकर कानपुर सेंट्रल शाम 04:25 बजे पहुंची. ट्रेन मानकनगर, अमौसी, पिपरसंड, हरौनी, जैतीपुर, कुसुंभी, अजगैन, सोनिक, उन्नाव जंक्शन, मगरवारा, कानपुर पुल बायां किनारे पर ठहरी.

लखनऊ से कानपुर के बीच 30,000 से ज्यादा दैनिक यात्रियों की आवाजाही रही. मेमू बंद होने से यात्रियों को बस के महंगे टिकट पर मजबूरन यात्रा करना पड़ रहा था. लखनऊ से कानपुर का बस का किराया ही 125 रुपये के करीब है, जो यात्रियों के लिए काफी महंगा है. अब रोडवेज बस के आधे से कम किराए पर ही यात्री मेमू ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे.

सुरक्षित ट्रेन चलाने वाले चार कर्मी पुरस्कृत: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम कार्यालय में सोमवार को सुरक्षित रेल संचालन पर चार कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. डीआरएम आदित्य कुमार ने कहा कि हमारे रेल कर्मी विषम परिस्थितियों में रेल संचालन का कार्य करते है, जिसके लिए उनकी लगन व जज्बे को सम्मान देते हुए मनोबल को ऊंचा करने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया है.

संरक्षा पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में टैक मेंटेनर बादशाहनगर के श्यामू यादव, बढ़नी के सर्वजीत यादव और श्यामू यादव के अलावा कांसटेबल गोरखपुर संतोष कुमार यादव रहे. इस दौरान एडीआरएम परिचालक शिशिर सोमवंशी, एडीआरएम इंफ्रा संजय यादव उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- Bareilly में आर्मी के सरकारी क्वार्टर में हवलदार की पत्नी की गला रेत कर हत्या

लखनऊ: लखनऊ से कानपुर के बीच संचालित मेमू ट्रेन सोमवार को एक बार फिर से पटरी पर लौट आई. ट्रेन के दोबारा संचालित होने से दैनिक यात्रियों को काफी सहूलियत मिली है. पहले दिन 400 से ज्यादा यात्रियों ने मेमू ट्रेन से लखनऊ से कानपुर का सफर तय किया.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि लखनऊ और कानपुर के बीच संचालित होने वाली मेमू ट्रेन को एक्सप्रेस बनाकर चलाने के फैसले के तहत सोमवार से ट्रेन का संचालन शुरू किया गया. गाड़ी में सभी 12 डिब्बे मेमू के जनरल कोच के ही रूप में रहे. उन्होंने बताया कि ट्रेन का न्यूनतम किराया 30 रुपये है. सप्ताह में शनिवार और रविवार छोड़कर नयी ट्रेन पांच दिन चलाई जाएगी.

दैनिक यात्री इस ट्रेन के चलने से राहत महसूस कर रहे हैं. मेमू के चलाने से बस के महंगे टिकट पर यात्रियों को सफर नहीं करना पड़ेगा. ट्रेन नंबर 04298 कानपुर से दोपहर 12:10 बजे चलकर 02:15 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची. वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 04295 लखनऊ के चारबाग स्टेशन से दोपहर 02:30 बजे चलकर कानपुर सेंट्रल शाम 04:25 बजे पहुंची. ट्रेन मानकनगर, अमौसी, पिपरसंड, हरौनी, जैतीपुर, कुसुंभी, अजगैन, सोनिक, उन्नाव जंक्शन, मगरवारा, कानपुर पुल बायां किनारे पर ठहरी.

लखनऊ से कानपुर के बीच 30,000 से ज्यादा दैनिक यात्रियों की आवाजाही रही. मेमू बंद होने से यात्रियों को बस के महंगे टिकट पर मजबूरन यात्रा करना पड़ रहा था. लखनऊ से कानपुर का बस का किराया ही 125 रुपये के करीब है, जो यात्रियों के लिए काफी महंगा है. अब रोडवेज बस के आधे से कम किराए पर ही यात्री मेमू ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे.

सुरक्षित ट्रेन चलाने वाले चार कर्मी पुरस्कृत: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम कार्यालय में सोमवार को सुरक्षित रेल संचालन पर चार कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. डीआरएम आदित्य कुमार ने कहा कि हमारे रेल कर्मी विषम परिस्थितियों में रेल संचालन का कार्य करते है, जिसके लिए उनकी लगन व जज्बे को सम्मान देते हुए मनोबल को ऊंचा करने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया है.

संरक्षा पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में टैक मेंटेनर बादशाहनगर के श्यामू यादव, बढ़नी के सर्वजीत यादव और श्यामू यादव के अलावा कांसटेबल गोरखपुर संतोष कुमार यादव रहे. इस दौरान एडीआरएम परिचालक शिशिर सोमवंशी, एडीआरएम इंफ्रा संजय यादव उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- Bareilly में आर्मी के सरकारी क्वार्टर में हवलदार की पत्नी की गला रेत कर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.