ETV Bharat / state

CM योगी ने मंत्रिमंडल से मांगा सुझाव, बढ़ सकता है लॉकडाउन

सीएम योगी ने मंत्रिमंडल के साथ बैठक की. इस दौरान लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण संबंधित सुझाव मांगे. इस पर मंत्रिमंडल ने लॉकडाउन की अवधि रमजान माह तक प्रदेश में बढ़ाने का सुझाव दिया है.

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 10:05 AM IST

cm yogi
सीएम योगी

लखनऊ: कोविड-19 संक्रमण के चलते देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों से परामर्श किया, जिसमें तमाम परिस्थितियों पर चर्चा हुई. मंत्रियों की तरफ से प्रदेश के हालात को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने की सिफारिश की गई है. ज्यादातर मंत्रियों ने कुछ छूट के साथ लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की बात कही है. मंत्रियों ने कम से कम रमजान माह तक प्रदेश में लॉकडाउन लागू रखने के सुझाव दिए हैं ताकि अचानक भीड़ बाहर न निकले.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की शाम कैबिनेट मंत्रियों के साथ एक मीटिंग की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लॉकडाउन को लेकर अधिकारियों और मंत्रियों से चर्चा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ मीटिंग कर उनकी राय जानी. सीएम योगी बुधवार को दोपहर में स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे. वहीं शाम को राज्य मंत्रियों के साथ उनकी मीटिंग होगी.

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से मांगे हैं सुझाव
दरअसल, देश में तीन मई तक लॉकडाउन लागू है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्ता की और उनके सुझाव मांगे हैं. प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों और अधिकारियों से लॉकडाउन को लेकर बातचीत कर रहे हैं ताकि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए वह केंद्र सरकार से उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की सिफारिश कर सकें.

18 से अधिक संवेदनशील जिले
मौजूदा हालात को देखते हुए यह लगता है कि अभी उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन समाप्त नहीं किया जा सकेगा. प्रदेश में 18 से अधिक संवेदनशील जिले हो गए हैं. इन जिलों में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की तरफ से एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी और एक चिकित्सा अधिकारी को नोडल अफसर के रूप में तैनात किया गया है.

लखनऊ: कोविड-19 संक्रमण के चलते देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों से परामर्श किया, जिसमें तमाम परिस्थितियों पर चर्चा हुई. मंत्रियों की तरफ से प्रदेश के हालात को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने की सिफारिश की गई है. ज्यादातर मंत्रियों ने कुछ छूट के साथ लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की बात कही है. मंत्रियों ने कम से कम रमजान माह तक प्रदेश में लॉकडाउन लागू रखने के सुझाव दिए हैं ताकि अचानक भीड़ बाहर न निकले.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की शाम कैबिनेट मंत्रियों के साथ एक मीटिंग की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लॉकडाउन को लेकर अधिकारियों और मंत्रियों से चर्चा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ मीटिंग कर उनकी राय जानी. सीएम योगी बुधवार को दोपहर में स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे. वहीं शाम को राज्य मंत्रियों के साथ उनकी मीटिंग होगी.

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से मांगे हैं सुझाव
दरअसल, देश में तीन मई तक लॉकडाउन लागू है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्ता की और उनके सुझाव मांगे हैं. प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों और अधिकारियों से लॉकडाउन को लेकर बातचीत कर रहे हैं ताकि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए वह केंद्र सरकार से उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की सिफारिश कर सकें.

18 से अधिक संवेदनशील जिले
मौजूदा हालात को देखते हुए यह लगता है कि अभी उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन समाप्त नहीं किया जा सकेगा. प्रदेश में 18 से अधिक संवेदनशील जिले हो गए हैं. इन जिलों में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की तरफ से एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी और एक चिकित्सा अधिकारी को नोडल अफसर के रूप में तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.