लखनऊ: उत्तर प्रदेश यूपी पीसीएस एसोसिएशन की बैठक में पीसीएस संवर्ग के अधिकारियों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई. एसोसिएशन की बैठक में हाल ही में प्रदेश के पीसीएस अधिकारियों पर हुई कार्रवाई का मुद्दा जोर-शोर से उठा और इस पर चिंता व्यक्त की गई.
क्या है पूरा मामला
- यूपी पीसीएस एसोसिएशन की बैठक में सरकार के खिलाफ कोई भी बात नहीं की गई.
- बैठक में यह जरूर कहा गया कि एसोसिएशन अपने स्तर पर अधिकारियों पर हुई कार्रवाई की पड़ताल करेगा और उसके बाद शासन को सारे तथ्य सौंपेगा, ताकि निर्दोष अधिकारियों को उसमें फंसाया न जा सके.
राजस्व परिषद में तैनात पीसीएस अफसर सुनील चौधरी और उप्र लोक सेवा आयोग में तैनात रहीं अंजू कटियार पर कार्यवाही को लेकर हम तथ्य एकत्रित करके और शासन को सौंपेंगे. इसके लिए अधिकारियों की टीम बनाई गई है. उसके बारे में सारे तथ्य इकट्ठा किए जाएंगे. गठित टीम उन दोनों अधिकारियों से बातचीत करेगी, जिन पर कार्रवाई हुई है.
-इंद्रमणि त्रिपाठी, अध्यक्ष, यूपी पीसीएस एसोसिएशन
यूपी पीसीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि अधिकारियों से यह जानने की कोशिश की जाएगी कि वास्तविक रूप से क्या चीजें थी. त्रुटि कहां है और उन पर कार्रवाई कैसे हुई है. एसोसिएशन की तरफ से दोनों अधिकारियों को विधिक रूप से मदद दी जाएगी.