लखनऊ: सपा के वरिष्ठ नेता बाबू भगवती सिंह की अध्यक्षता में लोहिया ट्रस्ट कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई. न्यास के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की उपस्थिति में इस बैठक का संचालन ट्रस्ट के सचिव शिवपाल सिंह यादव ने किया. कार्यसमिति की मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि लोहिया ट्रस्ट द्वारा इटावा में निर्मित लोहिया भवन का उद्घाटन मुलायम सिंह यादव करेंगे.
बैठक में निर्णय लिया गया कि ट्रस्ट द्वारा नई पीढ़ी को समाजवादी धारा के प्रमुख चिंतकों से अवगत कराने के लिए गांधी, लोहिया और अन्य विचारकों व नेताओं के ऐतिहासिक भाषणों को ऑनलाइन मीडिया के विभिन्न मंच पर उपलब्ध कराया जाएगा. यह ट्रस्ट गांधीवादी लोकतांत्रिक समाजवाद और डॉ. राममनोहर लोहिया द्वारा प्रतिपादित समाजवाद के विचारों से नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए देश में कार्यशालाओं और शिविरों का आयोजन करेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भगवती सिंह ने कहा कि डॉ. लोहिया में जनविरोधी सल्तनतों को भस्म करने का सामर्थ्य था.
लोहिया को पढ़ना जरूरी है
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नई पीढ़ी अपनी महान समाजवादी विरासत से दूर होती जा रही है. अगर एक समृद्ध और सक्षम भारत का निर्माण करना है. भारत को समझना-जानना है तो नई पीढ़ी को लोहिया को पढ़ना होगा. शिवपाल यादव ने कहा कि भारत की समस्त समस्याओं का समाधान गांधी-लोहिया द्वारा प्रतिपादित समाजवाद से ही संभव है. बैठक में ट्रस्ट के सदस्य चौधरी सुखराम सिंह यादव, राम सेवक यादव, राम नरेश यादव, आदित्य यादव, वीरपाल सिंह यादव, दीपक मिश्र और राजेश यादव आदि उपस्थित थे.