ETV Bharat / state

यूपी में उद्यम सारथी पोर्टल से उद्योगों को मिलेगा प्रोत्साहन

राजधानी लखनऊ में अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम की अध्यक्षता में उद्यमिता विकास संस्थान के संचालक मंडल की 65वीं बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि उद्यमिता प्रोत्साहन हेतु उद्यम सारथी पोर्टल विकसित किए जाएंगे.

जानकारी देते अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम डॉ. नवनीत सहगल .
जानकारी देते अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम डॉ. नवनीत सहगल .
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 10:54 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के लोक भवन में मंगलवार को अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम डॉ. नवनीत सहगल की अध्यक्षता में उद्यमिता विकास संस्थान के संचालक मंडल की 65वीं बैठक हुई. बैठक में उद्यमिता प्रोत्साहन हेतु उद्यम सारथी पोर्टल एवं ऐप विकसित करने का निर्णय लिया गया.

एक हजार कोर्स होंगे शुरू
यह पोर्टल एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) पोर्टल से लिंक होगा. इस ऐप के माध्यम से रोजगार, स्वरोजगार, प्रबंधन एवं कौशल से संबंधित विभिन्न प्रकार के 1000 कोर्से शुरू किए जाएंगे. सभी कोर्स पूरी तरह निशुल्क होंगे. आमजन इस पोर्टल के माध्यम से सरकार की उद्यम स्थापना से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकेगें.

बी फार्मा और डी फार्मा के कोर्स पर निर्णय
इसके अतिरिक्त बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि स्कूल ऑफ एम्पलाई लिटी, डी फार्मा एवं बी फार्मा के डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्से प्रारंभ किए जाएं. साथ ही मैटेरियल टेस्टिंग लैब की स्थापना और संस्थान स्तर पर वोकेशनल बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया. मैटेरियल टेस्टिंग लैब के माध्यम से निर्माण क्षेत्र के प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ होंगे. इसके अतिरिक्त संस्थान का एक अन्य क्षेत्रीय कार्यालय एनसीआर में स्थापित किए जाने पर भी स्वीकृति प्रदान की गई.

विवि में मिलेगी रोजगारपरक शिक्षा
अपर मुख्य सचिव सहगल ने कहा कि उद्यमिता विकास संस्थान की तरफ प्रदेश में स्थापित कराए जा रहे कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय में विभिन्न विधाओं में सर्टिफिकेट से डिग्री स्तर तक की रोजगार एवं स्वरोजगारपरक शिक्षा प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार के इन सभी महत्वपूर्ण प्रयासों से युवाओं के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. बैठक में संचालक मंडल के सदस्य सचिव/निदेशक उद्यमिता विकास संस्थान और सदस्य के रूप में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, कोषागार एवं पेंशन, आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उप्र वित्तीय निगम, उप्र कौशल विकास मिशन, भारतीय प्रंधन संस्थान, एमएसएमई विकास संस्थान, भारतीय स्टेट बैंक, नाबार्ड, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग के अधिकारी मौजूद रहें.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के लोक भवन में मंगलवार को अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम डॉ. नवनीत सहगल की अध्यक्षता में उद्यमिता विकास संस्थान के संचालक मंडल की 65वीं बैठक हुई. बैठक में उद्यमिता प्रोत्साहन हेतु उद्यम सारथी पोर्टल एवं ऐप विकसित करने का निर्णय लिया गया.

एक हजार कोर्स होंगे शुरू
यह पोर्टल एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) पोर्टल से लिंक होगा. इस ऐप के माध्यम से रोजगार, स्वरोजगार, प्रबंधन एवं कौशल से संबंधित विभिन्न प्रकार के 1000 कोर्से शुरू किए जाएंगे. सभी कोर्स पूरी तरह निशुल्क होंगे. आमजन इस पोर्टल के माध्यम से सरकार की उद्यम स्थापना से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकेगें.

बी फार्मा और डी फार्मा के कोर्स पर निर्णय
इसके अतिरिक्त बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि स्कूल ऑफ एम्पलाई लिटी, डी फार्मा एवं बी फार्मा के डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्से प्रारंभ किए जाएं. साथ ही मैटेरियल टेस्टिंग लैब की स्थापना और संस्थान स्तर पर वोकेशनल बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया. मैटेरियल टेस्टिंग लैब के माध्यम से निर्माण क्षेत्र के प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ होंगे. इसके अतिरिक्त संस्थान का एक अन्य क्षेत्रीय कार्यालय एनसीआर में स्थापित किए जाने पर भी स्वीकृति प्रदान की गई.

विवि में मिलेगी रोजगारपरक शिक्षा
अपर मुख्य सचिव सहगल ने कहा कि उद्यमिता विकास संस्थान की तरफ प्रदेश में स्थापित कराए जा रहे कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय में विभिन्न विधाओं में सर्टिफिकेट से डिग्री स्तर तक की रोजगार एवं स्वरोजगारपरक शिक्षा प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार के इन सभी महत्वपूर्ण प्रयासों से युवाओं के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. बैठक में संचालक मंडल के सदस्य सचिव/निदेशक उद्यमिता विकास संस्थान और सदस्य के रूप में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, कोषागार एवं पेंशन, आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उप्र वित्तीय निगम, उप्र कौशल विकास मिशन, भारतीय प्रंधन संस्थान, एमएसएमई विकास संस्थान, भारतीय स्टेट बैंक, नाबार्ड, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग के अधिकारी मौजूद रहें.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.