लखनऊ: शनिवार सुबह से चल रही सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का इस्तीफा मंजूर होते ही तमाम नेता उदास हो गए. संभवता कांग्रेस को शनिवार देर रात चल रही मीटिंग के समाप्त होते ही कांग्रेस को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में जितने नाम वर्किंग कमेटी के समक्ष चल रहे हैं, उनमें अपने चहेते को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में देखने को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेता आपस में चर्चा कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता गिना रहे अपने चहेतों की उपलब्धियां-
- संभवता कांग्रेस को शनिवार देर रात तक राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगानी है.
- ऐसे में शनिवार सुबह से ही माल एवेन्यू स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर नेताओं का आवागमन शुरू हो गया है.
- शनिवार सुबह की सीडब्ल्यूसी की मीटिंग हुई और मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया.
- राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का इस्तीफा मंजूर करते ही तमाम नेता उदास हो गए.
- इसके बाद मुकुल वासनिक, सुशील कुमार शिंदे, कुमारी शैलजा और मीरा कुमार के नाम अध्यक्ष पद के लिए सामने आए हैं.
- पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की भी वकालत हुई, कहा गया कि इससे एक संदेश जाएगा कि कांग्रेस दलितों को महत्व देती है.
- कुमारी शैलजा के राजनीतिक करियर को देखते हुए उनके नाम पर भी तमाम नेताओं ने सहमति दिखाई.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लोहिया अस्पताल में किया वृक्षारोपण