लखनऊ: भाजपा मुख्यालय पर पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, डॉ. महेंद्र सिंह, सुरेश राणा, उपेंद्र तिवारी सहित कई मंत्री व अन्य बड़े नेता शामिल हुए.
- बैठक का मकसद 6 जुलाई से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान में सरकार और संगठन की सहभागिता सुनिश्चित करना है.
- इस बैठक में प्रदेश की 12 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी फोकस किया गया.
- पार्टी ने सभी 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को हर हाल में जीतने के लिए कमर कस ली है.
- बीजेपी मुख्यालय पर आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई.
- बैठक में सदस्यता अभियान चलाने के तरीकों पर भी चर्चा की गई.
छह जुलाई से शुरू होगा सदस्यता अभियान
- लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय के बाद बीजेपी ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए 6 जुलाई से अभियान शुरू करने का फैसला किया है.
- पार्टी सभी वर्गों को सदस्यता अभियान से जोड़ना चाहती है.
- हर बूथ पर पार्टी अभियान चलाएगी.
इन सीटों पर होना हैं उपचुनाव
- रामपुर, जलालपुर, इगलास, जैतपुर, कींगगोह, मानिकपुर, प्रतापगढ़, हमीरपुर सहित 12 सीटों पर उपचुनाव होना है.
- समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान रामपुर से सांसद चुने गए हैं, जिससे यहां उपचुनाव होना है.
- जलालपुर सीट से बसपा विधायक रितेश पांडेय अंबेडकर नगर से लोकसभा चुनाव जीते हैं.
- अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजबीर सिंह दिलेर हाथरस सीट से लोकसभा सदस्य चुने गए, जिससे यहां भी उपचुनाव होना है.
- बाराबंकी के जैतपुर सीट से विधायक उपेंद्र सिंह रावत बाराबंकी से सांसद निर्वाचित हुए हैं.
- सहारनपुर कीगंगोह सीट से विधायक प्रदीप कुमार कैराना से सांसद चुने गए हैं.
- चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा सीट से विधायक आरके सिंह पटेल बांदा से सांसद बने हैं.
- प्रतापगढ़ से अपना दल विधायक संगम लाल गुप्ता प्रतापगढ़ से ही संसद सदस्य निर्वाचित हुए हैं.
- हमीरपुर से विधायक रहे अशोक चन्देल हत्या के मामले में जेल भेज दिए गए हैं, इस सीट पर भी उपचुनाव होना है.