लखनऊ: राजधानी के कैसरबाग इलाके में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के पास हजारों की संख्या में फेंकी हुई दवाएं पाई गईं. हालाकि ये दवाएं सरकारी नहीं हैं. वहीं इन फेंकी हुईं दवाओं को पशु भी खा रहे हैं, जो कि नुकसानदाक है.
कोई भी दवा एक्सपायर होने पर उसे नष्ट करने के लिए औषधि विभाग ने कुछ नियम बनाए हैं. वहीं इन नियमों का लखनऊ में उल्लंघन होता दिख रहा है. कैसरबाग इलाके में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के पास ही सड़कों पर हजारों की संख्या में दवाएं फेंकी गईं हैं. वहीं सड़क पर घूम रहें पशु इन दवाओं को खा रहे हैं, जो कि इनकी सेहत के लिए खतरनाक है.
इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. फरहान नाम के स्थानीय युवक ने बताया कि 2 दिनों से दवाएं फेंकी जा रही हैं. पुलिस वाले आए थे, केवल फोटो खींचकर चले गए. इन दवाओं को पशु भी खा रहे हैं.