ETV Bharat / state

बच्चों में वायरल बुखार के लिए मेडिसिन किट तैयार, 15 जून से होगा वितरण - corona cases in uttar pradesh

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अनलॉक व्यवसेथा समेत कई विषयों पर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में कोरोना, वायरल बुखार, ऑक्सीजन की आपूर्ति समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई.

yogi adityanath
सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 8:59 PM IST

लखनऊ: यूपी में ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट नीति की वजह अब कोरोना संक्रमण कम हो गया है. रविवार को सीएम योगी ने प्रदेश में कोरोना हालात को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण कम हुआ है, लेकिन कोविड-19 अभी समाप्त नहीं हुआ है, इसे ध्यान में रखते हुए निरन्तर आवश्यक सावधानी और सतर्कता बरते जाने की जरूरत है.

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 468 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर में भी लगातार वृद्धि हो रही है. रिकवरी दर अब बढ़कर 98.2 प्रतिशत हो गई है.

समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक


15 जून से बटेगी बच्चों की मेडिकल कीट

यूपी में लक्षण युक्त और संदिग्ध संक्रमित व्यक्तियों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराया जा रहा है. निगरानी समितियों के पास पर्याप्त संख्या में मेडिसिन किट उपलब्ध है. बच्चों में वायरल बुखार आदि के उपचार के लिए मेडिसिन किट तैयार कराई जा रही हैं. 15 जून, 2021 से निगरानी समितियों के माध्यम से इनका वितरण कराया जाएगा.

ब्लैक फंगस के मरीजो को सभी सुविधा मुफ्त उपलब्ध

ब्लैक फंगस के मरीजों को भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई दवाओं के अतिरिक्त, विशेषज्ञों के परामर्श के अनुसार वैकल्पिक दवा भी उपलब्ध कराई जा रही है. सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों और हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के सुदृढ़ीकरण का कार्य तेजी से प्रगति पर है.

तीसरी लहर की तैयारी हुई तेज

उत्तर प्रदेश में कोविड बेड की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. विगत दिवस प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में कोविड के 100 बेड की वृृद्धि हुई है. इसमें 50 बेड आइसोलेशन के और 50 आईसीयू बेड शामिल हैं. पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) और नियोनेटल आईसीयू (नीकू) का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. इसकी नियमित समीक्षा भी की जा रही है.


प्रदेश में उपलब्ध है पर्याप्त ऑक्सीजन भंडार

प्रदेश में ऑक्सीजन की डिमांड कम हो रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 297 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है. अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों तथा रीफिलर्स के पास पर्याप्त बैकअप के साथ ऑक्सीजन उपलब्ध है.

जुलाई में प्रतिदिन 10 लाख वैक्सीन लगाने की तैयारी

बैठक में सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन कोविड संक्रमण के खिलाफ एक सुरक्षा कवच है. इसके दृष्टिगत कोरोना वैक्सीनेशन व्यवस्थित एवं सुचारु ढंग से संचालित रहनी चाहिए. प्रदेश सरकार द्वारा माह जून, 2021 में एक करोड़ वैक्सीन एडमिनिस्टर किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इस माह में राज्य में अभी तक 46 लाख वैक्सीन की डोज एडमिनिस्टर किए जा चुके हैं. इस गति से जून, 2021 में 01 करोड़ के निर्धारित लक्ष्य से अधिक वैक्सीन एडमिनिस्टर की जा सकती हैं. मुख्यमंत्री ने कहा "जुलाई, 2021 में 10 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन प्रतिदिन एडमिनिस्टर किए जाने का लक्ष्य रखकर वैक्सीनेशन कार्य की योजनाबद्ध एवं प्रभावी तैयारी की जाए."


10th और 12th के परीक्षा परिणाम की गाइडलाइंस शीघ्र होगी उपलब्ध

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं का परीक्षाफल तैयार करने के सम्बन्ध में गाइडलाइंस शीघ्र तय कर परीक्षाफल तैयार किया जाए. उन्होंने कहा कि इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं का सम्यक आयोजन न होने के कारण परीक्षा फल की मेरिट लिस्ट न तैयार की जाए. प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों की परीक्षा कराई जाए. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों की प्रोन्नति किए जाने के सम्बन्ध में शीघ्र निर्णय लिया जाए.

लखनऊ: यूपी में ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट नीति की वजह अब कोरोना संक्रमण कम हो गया है. रविवार को सीएम योगी ने प्रदेश में कोरोना हालात को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण कम हुआ है, लेकिन कोविड-19 अभी समाप्त नहीं हुआ है, इसे ध्यान में रखते हुए निरन्तर आवश्यक सावधानी और सतर्कता बरते जाने की जरूरत है.

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 468 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर में भी लगातार वृद्धि हो रही है. रिकवरी दर अब बढ़कर 98.2 प्रतिशत हो गई है.

समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक


15 जून से बटेगी बच्चों की मेडिकल कीट

यूपी में लक्षण युक्त और संदिग्ध संक्रमित व्यक्तियों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराया जा रहा है. निगरानी समितियों के पास पर्याप्त संख्या में मेडिसिन किट उपलब्ध है. बच्चों में वायरल बुखार आदि के उपचार के लिए मेडिसिन किट तैयार कराई जा रही हैं. 15 जून, 2021 से निगरानी समितियों के माध्यम से इनका वितरण कराया जाएगा.

ब्लैक फंगस के मरीजो को सभी सुविधा मुफ्त उपलब्ध

ब्लैक फंगस के मरीजों को भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई दवाओं के अतिरिक्त, विशेषज्ञों के परामर्श के अनुसार वैकल्पिक दवा भी उपलब्ध कराई जा रही है. सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों और हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के सुदृढ़ीकरण का कार्य तेजी से प्रगति पर है.

तीसरी लहर की तैयारी हुई तेज

उत्तर प्रदेश में कोविड बेड की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. विगत दिवस प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में कोविड के 100 बेड की वृृद्धि हुई है. इसमें 50 बेड आइसोलेशन के और 50 आईसीयू बेड शामिल हैं. पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) और नियोनेटल आईसीयू (नीकू) का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. इसकी नियमित समीक्षा भी की जा रही है.


प्रदेश में उपलब्ध है पर्याप्त ऑक्सीजन भंडार

प्रदेश में ऑक्सीजन की डिमांड कम हो रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 297 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है. अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों तथा रीफिलर्स के पास पर्याप्त बैकअप के साथ ऑक्सीजन उपलब्ध है.

जुलाई में प्रतिदिन 10 लाख वैक्सीन लगाने की तैयारी

बैठक में सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन कोविड संक्रमण के खिलाफ एक सुरक्षा कवच है. इसके दृष्टिगत कोरोना वैक्सीनेशन व्यवस्थित एवं सुचारु ढंग से संचालित रहनी चाहिए. प्रदेश सरकार द्वारा माह जून, 2021 में एक करोड़ वैक्सीन एडमिनिस्टर किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इस माह में राज्य में अभी तक 46 लाख वैक्सीन की डोज एडमिनिस्टर किए जा चुके हैं. इस गति से जून, 2021 में 01 करोड़ के निर्धारित लक्ष्य से अधिक वैक्सीन एडमिनिस्टर की जा सकती हैं. मुख्यमंत्री ने कहा "जुलाई, 2021 में 10 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन प्रतिदिन एडमिनिस्टर किए जाने का लक्ष्य रखकर वैक्सीनेशन कार्य की योजनाबद्ध एवं प्रभावी तैयारी की जाए."


10th और 12th के परीक्षा परिणाम की गाइडलाइंस शीघ्र होगी उपलब्ध

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं का परीक्षाफल तैयार करने के सम्बन्ध में गाइडलाइंस शीघ्र तय कर परीक्षाफल तैयार किया जाए. उन्होंने कहा कि इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं का सम्यक आयोजन न होने के कारण परीक्षा फल की मेरिट लिस्ट न तैयार की जाए. प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों की परीक्षा कराई जाए. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों की प्रोन्नति किए जाने के सम्बन्ध में शीघ्र निर्णय लिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.