ETV Bharat / state

लखनऊ में गला दबाकर छात्रा की हत्या, साक्ष्य मिटाने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था शव

राजधानी लखनऊ के रहिमाबाद थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर सोमवार को मिले मेडिकल छात्रा शव के मामले में नया मोड़ आ गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला दबाने से होने की पुष्टि हुई है. ऐसे में पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. फिलहाल मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तार नहीं की जा सकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 7:25 AM IST

Updated : Apr 13, 2023, 9:04 AM IST

लखनऊ में गला दबाकर छात्रा की हत्या, साक्ष्य मिटाने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया शव.

लखनऊ : राजधानी के रहिमाबाद थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में नर्सिंग की छात्रा का शव क्षत-विक्षत अवस्था में सोमवार शाम ट्रेन की पटरी पर पड़ा मिला था. स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. जानकारी पर पहुंचे छात्रा के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के ही युवकों के खिलाफ शिकायत की थी. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई थी. मेडिकल छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत दम घुटने से होने की पुष्टि हुई है. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर हत्या की धाराएं बढ़ाते हुई उनकी तलाश में जुट गई है.


जानकारी के अनुसार रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ियारा निवासी नर्सिंग की छात्रा रजनी (17) की सोमवार को गोसवा फाटक संख्या 238 के आगे ट्रेन से कटकर मौत हो गई. देर रात स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया. छात्रा के भाई खुशीराम ने बताया कि नर्सिंग के कोर्स के साथ रजनी दुबग्गा पर निजी अस्पताल में नर्स थी. वह करीब एक साल से प्रतिदिन सुबह घर से निकलती थी और शाम को अस्पताल से वापस घर आ जाती थी. सोमवार करीब देर शाम सूचना मिली की गोसवा रेलवे फाटक पर रजनी की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है.

होली के दिन हुआ था विवाद : खुशीराम ने बताया कि होली के दिन रजनी से गांव के ही शंकर लाल और रामजीवन से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद इन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं यह लोग घर के बाहर अज्ञात लोगों को लेकर आते थे और घरवालों को गाली-गलौज व जान से मारने की अक्सर धमकी देते थे.


डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि रजनी का शव शोमवार को मिला था. परिजनों ने गांव के ही युवकों पर मुक़दमा दर्ज कराया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़की मौत दम घुटने से होने की पुष्टि हुई है. जिसके आधार पर हत्या की धारा बढ़ाते हुए आगे की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.


यह भी पढ़ें : लखनऊ में मुख्तार अंसारी की 3 करोड़ की जमीन कुर्क, चचेरे भाई के नाम से थी संपत्ति

लखनऊ में गला दबाकर छात्रा की हत्या, साक्ष्य मिटाने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया शव.

लखनऊ : राजधानी के रहिमाबाद थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में नर्सिंग की छात्रा का शव क्षत-विक्षत अवस्था में सोमवार शाम ट्रेन की पटरी पर पड़ा मिला था. स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. जानकारी पर पहुंचे छात्रा के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के ही युवकों के खिलाफ शिकायत की थी. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई थी. मेडिकल छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत दम घुटने से होने की पुष्टि हुई है. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर हत्या की धाराएं बढ़ाते हुई उनकी तलाश में जुट गई है.


जानकारी के अनुसार रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ियारा निवासी नर्सिंग की छात्रा रजनी (17) की सोमवार को गोसवा फाटक संख्या 238 के आगे ट्रेन से कटकर मौत हो गई. देर रात स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया. छात्रा के भाई खुशीराम ने बताया कि नर्सिंग के कोर्स के साथ रजनी दुबग्गा पर निजी अस्पताल में नर्स थी. वह करीब एक साल से प्रतिदिन सुबह घर से निकलती थी और शाम को अस्पताल से वापस घर आ जाती थी. सोमवार करीब देर शाम सूचना मिली की गोसवा रेलवे फाटक पर रजनी की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है.

होली के दिन हुआ था विवाद : खुशीराम ने बताया कि होली के दिन रजनी से गांव के ही शंकर लाल और रामजीवन से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद इन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं यह लोग घर के बाहर अज्ञात लोगों को लेकर आते थे और घरवालों को गाली-गलौज व जान से मारने की अक्सर धमकी देते थे.


डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि रजनी का शव शोमवार को मिला था. परिजनों ने गांव के ही युवकों पर मुक़दमा दर्ज कराया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़की मौत दम घुटने से होने की पुष्टि हुई है. जिसके आधार पर हत्या की धारा बढ़ाते हुए आगे की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.


यह भी पढ़ें : लखनऊ में मुख्तार अंसारी की 3 करोड़ की जमीन कुर्क, चचेरे भाई के नाम से थी संपत्ति

Last Updated : Apr 13, 2023, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.