लखनऊ: राजधानी में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए किए जा रहे तमाम प्रयासों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम अभिषेक प्रकाश, कमिश्नर मुकेश मेश्राम और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरपी सिंह मौजूद रहे.
राजधानी में बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बेलगाम होती जा रही है. बीते करीब हफ्ते भर से राजधानी लखनऊ में रोजाना 500 के ऊपर संक्रमित मरीजों की संख्या सामने आ रही है. यह बेलगाम होती संख्या जिला प्रशासन की ढील का नतीजा है. दरअसल लखनऊ में जिला प्रशासन, स्वास्थ विभाग और नगर निगम के पास कोरोना संक्रमित की संख्या पर लगाम लगाने के लिए कोई भी ढंग का प्लान नहीं है. जिला प्रशासन स्तर पर कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे तमाम प्रयासों का जायजा लेने के लिए मंत्री सुरेश खन्ना और उनके साथ प्रमुख सचिव रजनीश दुबे स्मार्ट सिटी में स्थित कोविड-19 कमांड सेंटर पहुंचे. यहां उन्होंने तमाम प्रयासों का जायजा लिया. इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कर्मचारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत की. साथ ही कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे तमाम व्यवस्थाओं के बारे में जाना. प्रमुख सचिव रजनीश दुबे ने L-1, L-2 और L-3 मे बेडों की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. साथ ही आने वाले दिनों में बेड की अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी जोर देने के लिए कहा.
इसके अलावा प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद भी औचक निरीक्षण के लिए राजधानी लखनऊ के लोक बंधु कोविड-19 अस्पताल में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां पर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में 7 बेड के आईसीयू की बढ़ोतरी लोकबंधु अस्पताल में की जाएगी.