ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में हो रहा सुधार: मेदांता डायरेक्टर - राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में हो रहा सुधार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में अब पहले से काफी सुधार हुआ है. मेदांता के डायरेक्टर ने बताया कि सभी अंग अब पूरी तरह से काम कर रहे हैं, लेकिन डायबिटीज की वजह से उन्हें सांस लेने में थोड़ी तकलीफ हो रही है. इस कारण उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनको ऑब्जरवेशन में रखकर इलाज कर रही है.

improvement in health of madhya pradesh governor
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन.
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 10:23 PM IST

लखनऊ: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत में अब पहले से काफी सुधार आया है. मेदांता के डायरेक्टर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अभी उन्हें डायबिटीज की वजह से सांस लेने में कुछ समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिस वजह से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.

जानकारी देते मेदांता डायरेक्टर.

मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने मीडिया से बातचीत में मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब वे भर्ती हुए थे, उस समय उनको तेज बुखार था. साथ ही जांचों में यह पाया गया कि उनके फेफड़ों और लीवर में भी परेशानी थी, जिसके बाद लिवर बॉयोप्सी भी की गई. उन्होंने बताया कि इस सर्जरी के बाद राज्यपाल को आंतरिक रक्तस्राव (इंटरनल ब्लीडिंग) भी हुआ है.

मेदांता डायरेक्टर राकेश कपूर ने बताया कि लालजी टंडन को काफी समय से डायबिटीज की परेशानी है, जिसके चलते उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है. इस कारण से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. उनके मुताबिक लालजी टंडन की हालत में अब पहले से काफी सुधार है. सभी अंग सुचारू रूप से काम कर रहे हैं, लेकिन डायबिटीज की वजह से उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही है.

ये भी पढे़ं: मेदांता में भर्ती राज्यपाल लालजी टंडन का हाल जानने पहुंचे MP सीएम शिवराज सिंह चौहान

इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लालजी टंडन को देखने के लिए 16 जून को लखनऊ आए हुए थे. यहां उन्होंने मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर से बातचीत की और उनकी स्थिति के बारे में जाना था. फिलहाल, डॉक्टर्स की टीम लगातार उनको ऑब्जरवेशन में रखकर इलाज कर रही है.

लखनऊ: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत में अब पहले से काफी सुधार आया है. मेदांता के डायरेक्टर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अभी उन्हें डायबिटीज की वजह से सांस लेने में कुछ समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिस वजह से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.

जानकारी देते मेदांता डायरेक्टर.

मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने मीडिया से बातचीत में मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब वे भर्ती हुए थे, उस समय उनको तेज बुखार था. साथ ही जांचों में यह पाया गया कि उनके फेफड़ों और लीवर में भी परेशानी थी, जिसके बाद लिवर बॉयोप्सी भी की गई. उन्होंने बताया कि इस सर्जरी के बाद राज्यपाल को आंतरिक रक्तस्राव (इंटरनल ब्लीडिंग) भी हुआ है.

मेदांता डायरेक्टर राकेश कपूर ने बताया कि लालजी टंडन को काफी समय से डायबिटीज की परेशानी है, जिसके चलते उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है. इस कारण से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. उनके मुताबिक लालजी टंडन की हालत में अब पहले से काफी सुधार है. सभी अंग सुचारू रूप से काम कर रहे हैं, लेकिन डायबिटीज की वजह से उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही है.

ये भी पढे़ं: मेदांता में भर्ती राज्यपाल लालजी टंडन का हाल जानने पहुंचे MP सीएम शिवराज सिंह चौहान

इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लालजी टंडन को देखने के लिए 16 जून को लखनऊ आए हुए थे. यहां उन्होंने मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर से बातचीत की और उनकी स्थिति के बारे में जाना था. फिलहाल, डॉक्टर्स की टीम लगातार उनको ऑब्जरवेशन में रखकर इलाज कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.