लखनऊः राजधानी के दुकानदारों के बाट, इलेक्ट्रॉनिक मशीन, धर्म कांटा, पेट्रोल पंप का सत्यापन कर उनके मानकों की जांच की जा रही है. जिससे ग्राहकों को दिए गए मूल्य के बदले उचित मानकों के अनुकूल सामग्री और पेय पदार्थ मिल सके. इसी को देखते हुए माप-तौल विभाग सक्रिय हो गया है. विभाग ने मड़ियांव थाना के तहत फैजुल्लागंज जगलाल पेट्रोल टंकी का निरीक्षण कर तेल के मापन की कार्रवाई की.
गौरतलब है कि लगातार एक ओर पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल पंप के मालिक की लगातार चोरी की शिकायत आ रही है. जिससे आम लोग एक तरफ बेतहाशा पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम से परेशान तो हैं ही ऊपर से इनकी बेईमानी और भी लोगों को ठग रही है. इसी लूट को लेकर सरकार की सख्ती बढ़ गई है. फिलहाल तेल के दाम में गिरावट करने को लेकर सरकार ने आदेश तो दे ही दिए हैं. वहीं इसके बावजूद भी तेल में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने को लेकर इन दिनों मापतौल विभाग पूरी तरह से सक्रिय दिख रहा है.
इसी बीच त्योहार में घटतौली की शिकायत भी लगातार आ रही है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के माप-तौल विभाग ने ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ जुर्माना लगाने का काम किया है. जिससे आगामी त्योहारों में दुकानदारों के किसी तरह का तौल में वजन का उल्लंघन न किया जाए.
इसे भी पढ़ें- 1 करोड़ 80 लाख बेसिक विद्यार्थियों के खातों में कल पहुंचेंगे 1100 रुपये
विभाग की इस सक्रियता की वजह से लोगों को भुगतान किए गए मूल्य के अनुकूल उन्हें उचित मात्रा में सामान मिल रहा है. साथ ही वजन और मापन को लेकर चोरी करने वाले लोगों को अंकुश लगाने का भी काम किया जा रहा है. वहीं बताया कि विभाग द्वारा सम्मन जारी कर कार्रवाई करने का भी काम किया जा रहा है. वहीं बताया कि ट्रांस गोमती उत्तरी क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान 2 मिष्ठान भंडार और 2 किराने की दुकान पर घटतौली गड़बड़ी सामने आई है. जिसको लेकर दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है.