लखनऊ: शहर केचिनहट क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर महंत की हत्या के बाद परिजनों को दिलासा देने के लिए मेयर संयुक्ता भाटिया महंत के आवास पहुंची. जहां पर महंत की पत्नी बच्चों से मुलाकात कर मेयर ने दिलासा दी. परिजनों ने मेयर से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने कीमांग की.
बुधवार को जमीन विवाद को लेकर हिस्ट्रीशीटर सुशील यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता मंदिर के महंत दिनेश आनंद की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपियों ने महंत को चार गोली मारी जिससे महंत की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के दौरान महंत के ड्राइवर और गार्ड सुमिरन रावत को भी गोली लगी थी. जिसका इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद आरोपी सुशील यादव और घटना में शामिल प्रधान दिलीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं घटना के बाद परिजन और महंत के समर्थक काफी आक्रोशित है. गुरुवार को महंत के परिजनों औरसमर्थकों ने मंदिर पर महंत का शव रखकर प्रदर्शन किया और पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की. महंत के समर्थन में जुटी हुई भीड़ देखकर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई.ऐसे में स्थिति का जायजा लेने के लिएमेयर संयुक्ता भाटिया पहुंची.
परिजनों और समर्थकों ने मेयरसंयुक्ता भाटिया से घटना इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की. इस दौरान समर्थकों ने लेखपाल, कानूनगो, नायब तहसीलदार पर घटना में संलिप्त के आरोप लगाते हुए राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की भी मांग की.