ETV Bharat / state

लखनऊ: महापौर ने 51 करोड़ के 176 विकास कार्यों का किया शिलान्यास - mayor samyukta bhatia

राजधानी लखनऊ में महापौर संयुक्ता भाटिया ने 51 करोड़ के 176 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. यह सभी कार्य 14वें वित्त आयोग की राशि से संपंन्न होंगे. इसमें नाला निर्माण और सड़क निर्माण से जुड़े कार्य शामिल हैं.

lucknow nagar nigam
lucknow nagar nigam
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 4:49 AM IST

लखनऊ: शहर में बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी. साथ ही पेपर मिल कॉलोनी में सामुदायिक केंद्र व यदुनाथ सान्याल व अलीगंज वार्ड में ओपेन जिम और बच्चों के लिए झूले भी लगाये जाएंगे. यह सभी कार्य 14वें वित्त के 51.13 करोड़ रुपये से होंगे.

महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि इस अवसर पर कुल 176 कार्यों का शिलान्यास किया गया. 14वें वित्त आयोग की राशि से यह कार्य होंगे. इसमें नाला निर्माण और सड़क निर्माण से जुड़े कार्य शामिल हैं. इसमें नगर निगम के जोन एक में 5.62 करोड़ से 20 कार्य होंगे, जबकि जोन दो में 6.55 करोड़ से 17 कार्य, जोन तीन में 6.58 करोड़ से 32 कार्य, जोन चार में 4.80 करोड़ से 15 कार्य, जोन पांच में 4.65 करोड़ से 14 कार्य, जोन छह में 7.26 करोड़ से 34 कार्य, जोन सात में 6.31 करोड़ से 25 कार्य और जोन आठ में 6.32 करोड़ से 19 कार्य होंगे.

176 कार्यों में कुछ प्रमुख कार्य

  • जेसी बोस वार्ड में नाला, घसियारी मंडी में दोनों तरफ फुटपाथ पुलिया व क्षतिग्रस्त नाला निर्माण कार्य- 45 लाख.
  • रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में हाईकोर्ट रोड की नली व फुटपाथ पुलिया के निर्माण कार्य- 35 लाख.
  • यदुनाथ सान्याल वार्ड में पार्कों में ओपन जिम व झूले लगाने का कार्य- 35 लाख.
  • यदुनाथ सान्याल वार्ड में श्रीराम रोड से बासमण्डी तक जलनिकासी का कार्य- 40 लाख.
  • हैदर कैनाल में नाले की रेटरिंनग वाल का निर्माण कार्य- 80 लाख.
  • मौलवीगंज वार्ड में गौस नगर नाले का अवशेष भाग का आरसीसी वाल व स्लैब का कार्य- 61 लाख.
  • यहियागंज वार्ड में चौधरी गढ़िया व बावर्ची टोला में जलनिकासी के लिए एसडब्लू ड्रेन व सीसी नाले का कार्य- 1.38 करोड़.
  • राजाजीपुरम में मिनी स्टेडियम के पीछे नाला निर्माण कार्य- 20 लाख.
  • राजाजीपुरम में एसकेडी से कम्युनिटी हॉल तक नाले का कार्य- 95 लाख.
  • ब्लांट स्कवार पुल को डबल करने का कार्य- 1 करोड़, इस तहर के विभिन्न कार्य लखनऊ महानगर में कराए जाएंगे.

परिवर्तन चौक के पास बनाएंगे कम्युनिटी सेंटर: महापौर
शिलांयास कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महापौर संयुक्ता भाटिया को बताया कि उनके मुख्यमंत्री काल में लखनऊ के परिवर्तन चौक के पास कम्युनिटी सेंटर की घोषणा की गई थी, लेकिन सरकार बदल गई और वह काम भी वहीं पर लटक गया. दो दिन बाद बाल्मीकि जयंती मनाई जानी है, इसलिए स्वाभाविक रूप से मुझे उसकी याद आई. मैं उसे भूला नहीं हूं. मैं लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया से यह कहूंगा कि यह काम अगर हाथ में लिया जाएगा तो विकास कार्यों की दृष्टि से समाज के हर वर्ग में अच्छा संदेश जाएगा. यदि आवश्यक हुआ और सहयोग की आवश्यकता होगी तो मैं मुख्यमंत्री से भी बात करूंगा. इस पर महापौर ने बताया कि नगर आयुक्त को प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है.

लखनऊ: शहर में बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी. साथ ही पेपर मिल कॉलोनी में सामुदायिक केंद्र व यदुनाथ सान्याल व अलीगंज वार्ड में ओपेन जिम और बच्चों के लिए झूले भी लगाये जाएंगे. यह सभी कार्य 14वें वित्त के 51.13 करोड़ रुपये से होंगे.

महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि इस अवसर पर कुल 176 कार्यों का शिलान्यास किया गया. 14वें वित्त आयोग की राशि से यह कार्य होंगे. इसमें नाला निर्माण और सड़क निर्माण से जुड़े कार्य शामिल हैं. इसमें नगर निगम के जोन एक में 5.62 करोड़ से 20 कार्य होंगे, जबकि जोन दो में 6.55 करोड़ से 17 कार्य, जोन तीन में 6.58 करोड़ से 32 कार्य, जोन चार में 4.80 करोड़ से 15 कार्य, जोन पांच में 4.65 करोड़ से 14 कार्य, जोन छह में 7.26 करोड़ से 34 कार्य, जोन सात में 6.31 करोड़ से 25 कार्य और जोन आठ में 6.32 करोड़ से 19 कार्य होंगे.

176 कार्यों में कुछ प्रमुख कार्य

  • जेसी बोस वार्ड में नाला, घसियारी मंडी में दोनों तरफ फुटपाथ पुलिया व क्षतिग्रस्त नाला निर्माण कार्य- 45 लाख.
  • रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में हाईकोर्ट रोड की नली व फुटपाथ पुलिया के निर्माण कार्य- 35 लाख.
  • यदुनाथ सान्याल वार्ड में पार्कों में ओपन जिम व झूले लगाने का कार्य- 35 लाख.
  • यदुनाथ सान्याल वार्ड में श्रीराम रोड से बासमण्डी तक जलनिकासी का कार्य- 40 लाख.
  • हैदर कैनाल में नाले की रेटरिंनग वाल का निर्माण कार्य- 80 लाख.
  • मौलवीगंज वार्ड में गौस नगर नाले का अवशेष भाग का आरसीसी वाल व स्लैब का कार्य- 61 लाख.
  • यहियागंज वार्ड में चौधरी गढ़िया व बावर्ची टोला में जलनिकासी के लिए एसडब्लू ड्रेन व सीसी नाले का कार्य- 1.38 करोड़.
  • राजाजीपुरम में मिनी स्टेडियम के पीछे नाला निर्माण कार्य- 20 लाख.
  • राजाजीपुरम में एसकेडी से कम्युनिटी हॉल तक नाले का कार्य- 95 लाख.
  • ब्लांट स्कवार पुल को डबल करने का कार्य- 1 करोड़, इस तहर के विभिन्न कार्य लखनऊ महानगर में कराए जाएंगे.

परिवर्तन चौक के पास बनाएंगे कम्युनिटी सेंटर: महापौर
शिलांयास कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महापौर संयुक्ता भाटिया को बताया कि उनके मुख्यमंत्री काल में लखनऊ के परिवर्तन चौक के पास कम्युनिटी सेंटर की घोषणा की गई थी, लेकिन सरकार बदल गई और वह काम भी वहीं पर लटक गया. दो दिन बाद बाल्मीकि जयंती मनाई जानी है, इसलिए स्वाभाविक रूप से मुझे उसकी याद आई. मैं उसे भूला नहीं हूं. मैं लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया से यह कहूंगा कि यह काम अगर हाथ में लिया जाएगा तो विकास कार्यों की दृष्टि से समाज के हर वर्ग में अच्छा संदेश जाएगा. यदि आवश्यक हुआ और सहयोग की आवश्यकता होगी तो मैं मुख्यमंत्री से भी बात करूंगा. इस पर महापौर ने बताया कि नगर आयुक्त को प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.