लखनऊ: गुजरात की कंपनी द्वारा बैंकों को हजारों करोड़ का चूना लगाने वाला मामला राजनीति रूप ले रहा है. इस मामले को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने भी केंद्र सरकार को घेरा है. देशवासी लम्बे समय से बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी की मार झेल रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या देश कभी बैंक घोटालों से मुक्त होगा?
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि देशवासी लम्बे समय से गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि की मार झेल रहे हैं. लोगों के लिए रोजी-रोजगार की कोई अच्छी खबर आने के बजाय अब 23 हजार करोड़ रुपए के सबसे बड़े बैंक घोटाले की खबर सामने आयी है, जो कि बेचैनी व आक्रोश बढ़ाने वाली है. क्या देश कभी बैंक घोटालों से मुक्त होगा?
बताते चलें कि ताजा बैंक घोटाले (bank scam in gujarat) में किसी घोटालेबाज की अबतक गिरफ्तारी नहीं होने से भी लोगों के मन में अनेकों प्रकार के संदेह पैदा हो रहे हैं। यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। इसीलिए केन्द्र सरकार इस जन आशंका को भी दूर करे कि बैंकों में जमा लोगों की कमाई वाकई सुरक्षित है और रहेगी.
यह भी पढ़ें: fodder scam : लालू प्रसाद यादव दोषी करार, 21 फरवरी को सजा पर सुनवाई
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और बसपा प्रमुख मायावती मुखर हैं. वह वर्तमान भाजपा सरकार और पूर्ववर्ती सपा सरकार को घेर रही हैं. बीते दिन उन्होंने उन्नाव में दलित युवा लड़की का अपहरण कर उसकी नृशंस हत्या के मामले में सपा नेता को घेरा था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप