लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती को एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर बुधवार को आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से मायावती को अध्यक्ष स्वीकारा. इस बैठक में आगामी उपचुनाव के लिए सभी 13 विधानसभा सीटों में से 12 पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं. पार्टी पदाधिकारियों से उपचुनाव में जी-जान से जुटने की अपील भी की गई.
इन्हें पार्टी से मिला टिकट
जैदपुर से अखिलेश अंबेडकर, हमीरपुर से नौशाद अली, मानिकपुर से राजनारायण निराला, बहराइच से रमेश गौतम, घोषी से कयूम अंसारी, सुनील कुमार चित्तौड़ को टूंडला सीट से टिकट दिया गया है. कयूम अंसारी ने बताया कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने उन्हें उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है और वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ चुनाव लड़ेंगे.
बसपा के कोऑर्डिनेटर राजीव गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में मायावती को एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. इस बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा हुई और 12 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए. बैठक में सभी सांसद, विधायक, जोनल कोऑर्डिनेटर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
बसपा अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद से पार्टी की कई बार बैठक की और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए रणनीति बनाई. उन्होंने उपचुनाव लड़ने का एलान किया है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि बहन जी ने चुनाव जीतने के लिए जी जान से जुटने के साफ निर्देश दिए हैं.
जो लोग लापरवाही करते पाए गए उनका टिकट काटा भी जा सकता है. इसके साथ ही सर्व समाज के लोगों को साथ लेकर चलने की बात कही गई है. बसपा इस उपचुनाव में सोशल इंजीनियरिंग कर जीत दर्ज करना चाहती है.