लखनऊ : भारतीय वायुसेना के पाक अधिकृत काश्मीर में 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों से हमले के बाद उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर भारतीय वायुसेना को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि जैश आतंकियों आदि के खिलाफ पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जांबाजों की साहसिक कार्रवाई को सलाम व सम्मान.
जैश आतंकियों आदि के खिलाफ पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जाँबाज़ों की साहसिक कार्रवाई को सलाम व सम्मान। काश हमारी सेना को फ्री हैण्ड बीजेपी की सरकार पहले दे देती तो बेहतर होता।
— Mayawati (@Mayawati) February 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जैश आतंकियों आदि के खिलाफ पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जाँबाज़ों की साहसिक कार्रवाई को सलाम व सम्मान। काश हमारी सेना को फ्री हैण्ड बीजेपी की सरकार पहले दे देती तो बेहतर होता।
— Mayawati (@Mayawati) February 26, 2019जैश आतंकियों आदि के खिलाफ पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जाँबाज़ों की साहसिक कार्रवाई को सलाम व सम्मान। काश हमारी सेना को फ्री हैण्ड बीजेपी की सरकार पहले दे देती तो बेहतर होता।
— Mayawati (@Mayawati) February 26, 2019
बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसके अलावा यह भी कहा है कि अगर प्रधानमंत्री सेना को पहले ही फ्री हैंड दे दिए होते तो ऊरी व पुलवामा जैसी अति-दुःखद व अति-चिन्तित करने वाली घटनायें नहीं होती और न ही इतने जवान शहीद होते.
इससे पहले एएनआई के हवाले से मिली खबर के अनुसार भारतीय वायुसेना के 12 विमानों ने देर रात तकरीबन 3:30 बजे पाक अधिकृत काश्मीर में 1000 किलो बम बरसाए गए. भारतीय वायुसेना के इस बड़ी कार्रवाई में आतंकियों के कई लांचपैड को तबाह कर दिया गया है.