ETV Bharat / state

मायावती का आरोप: दलित नेताओं को अपने समाज के लिए काम नहीं करने देती जातिवादी सरकार - अम्बेडकर जयंती 2022

etv bharat
मायावती
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 8:20 AM IST

Updated : Apr 14, 2022, 9:35 AM IST

08:14 April 14

मायावती का बड़ा आरोप

etv bharat
मायावती का ट्वीट

लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती अम्बेडकर जयंती के मौके पर पार्टी कार्यालय पहुंची. यहां उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने ट्वीट के जरिये सरकार पर हमला भी बोला और कहा कि दलित नेताओं को अपने समाज के लिए काम नहीं करने देती है.

मायावती ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके अनुयाइयों की ओर से श्रद्धा-सुमन अर्पित किए. उन्होंने कहा कि संविधान शिल्पी परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को देश कभी नहीं भुला सकता है. बाबा साहेब ने करोड़ों कमजोर व उपेक्षित वर्ग, मेहनतकश समाज आदि के हित के प्रति उनके ऐतिहासिक योगदान के लिए देश हमेशा ऋणी व कृतज्ञ रहेगा.

मायावती ने कहा कि जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त विरोधी पार्टियों व इनकी सरकारें बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के संघर्षों व संदेशों की कितनी ही अवहेलना करके उनके अनुयाइयों पर शोषण, अन्याय-अत्याचार व द्वेष आदि जारी रखें, किन्तु उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान का बीएसपी मूवमेन्ट रुकने व झुकने वाला नहीं है.

यह भी पढ़ें: हिंसक घटनाओं पर बोलीं मायावती, सरकार कर रही बदले की कार्रवाई

मायावती ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जातिवादी सरकारें उपेक्षित वर्ग के नेताओं को अपने समाज का भला करने की छूट नहीं देती हैं. यदि कोई कुछ करने का प्रयास करता है तो उसको दूध की मक्खी की तरह निकाल-बाहर कर दिया जाता है. जैसा कि अब तक यहां होता रहा है. इसीलिए इन वर्गों की हालत अभी तक मजबूर व लाचार है, यह अति-दुःखद है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

08:14 April 14

मायावती का बड़ा आरोप

etv bharat
मायावती का ट्वीट

लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती अम्बेडकर जयंती के मौके पर पार्टी कार्यालय पहुंची. यहां उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने ट्वीट के जरिये सरकार पर हमला भी बोला और कहा कि दलित नेताओं को अपने समाज के लिए काम नहीं करने देती है.

मायावती ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके अनुयाइयों की ओर से श्रद्धा-सुमन अर्पित किए. उन्होंने कहा कि संविधान शिल्पी परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को देश कभी नहीं भुला सकता है. बाबा साहेब ने करोड़ों कमजोर व उपेक्षित वर्ग, मेहनतकश समाज आदि के हित के प्रति उनके ऐतिहासिक योगदान के लिए देश हमेशा ऋणी व कृतज्ञ रहेगा.

मायावती ने कहा कि जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त विरोधी पार्टियों व इनकी सरकारें बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के संघर्षों व संदेशों की कितनी ही अवहेलना करके उनके अनुयाइयों पर शोषण, अन्याय-अत्याचार व द्वेष आदि जारी रखें, किन्तु उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान का बीएसपी मूवमेन्ट रुकने व झुकने वाला नहीं है.

यह भी पढ़ें: हिंसक घटनाओं पर बोलीं मायावती, सरकार कर रही बदले की कार्रवाई

मायावती ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जातिवादी सरकारें उपेक्षित वर्ग के नेताओं को अपने समाज का भला करने की छूट नहीं देती हैं. यदि कोई कुछ करने का प्रयास करता है तो उसको दूध की मक्खी की तरह निकाल-बाहर कर दिया जाता है. जैसा कि अब तक यहां होता रहा है. इसीलिए इन वर्गों की हालत अभी तक मजबूर व लाचार है, यह अति-दुःखद है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 14, 2022, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.