लखनऊ: यूपी के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री रघुराज सिंह के बुर्के पर विवादित बयान देने के बाद मौलाना सुफियान निजामी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अपनी ओछी सियासत के लिए लोग ऐसे बयान देते हैं ताकि वह चर्चा में बने रहें.
बता दें कि रघुराज सिंह ने कहा था कि बुर्के पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, क्योंकि बुर्के के वेश में आतंकवादी हमारे देश में घुस जाते हैं. वहीं राज्यमंत्री रघुराज सिंह के इस बयान के बाद दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मंत्री अपनी राजनीति चमकाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे CM योगी, योजनाओं की करेंगे समीक्षा
इस तरह का बयान देना ऐसे लोगों के लिए कोई नई बात नही है. ऐसे लोग घटिया और छोटी मानसिकता रखते हैं और ये लोग अपनी ओछी सियासत के लिए ऐसे बयान देते हैं, ताकि वह चर्चा में बने रहें.
-मौलाना सुफियान निजामी, प्रवक्ता, दारुल उलूम