लखनऊ : देश के सबसे चर्चित और विवादित अयोध्या मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. सुनवाई के आखिरी दिन सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से हलफनामा दायर करके केस को वापस लिए जाने की खबरों के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड एग्जीक्यूटिव कमेटी के मेंबर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बयान दिया है. उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में पूरी बहस मुकम्मल हो चुकी है. अब ऐसे में कौन पार्टी क्या कह रही है, यह मायने नहीं रखता.
इसे भी पढ़ें - LIVE : SC में अयोध्या केस का 40वां दिन - मुस्लिम पक्ष के वकील ने फाड़ा नक्शा
ईटीवी से खास बातचीत में ये बोले मौलाना
पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बहुत सालों से पूरी ताकत के साथ इस केस को लड़ रहा है. हमने तमाम सबूत और बहस सकारात्मक रूप से सुप्रीम कोर्ट में रखा है. मौलाना ने कहा कि हमारी पूरी आस्था सुप्रीम कोर्ट पर है और जो भी फैसला आएगा वह मुल्क के लिए फायदेमंद होगा.