लखनऊ: अयोध्या में बाबरी मस्जिद और राम जन्मभूमि मसले पर मध्यस्थता से हल नहीं निकलने पर सुप्रीम कोर्ट ने 6 अगस्त से रोजाना सुनवाई का निर्देश दिया है. मध्यस्थता से हल नहीं निकलने पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद ने अफसोस जाहिर किया है. वहीं मौलाना खालिद रशीद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.
मध्यस्थता से हल न निकलने पर मौलाना खालिद रशीद ने जताया अफसोस-
धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि बाबरी मस्जिद और अयोध्या मामले का मध्यस्थता से हल नहीं निकलना बड़े ही अफसोस की बात है. सभी को इस पैनल से बड़ी ही उम्मीदे थीं कि देश के इतने बड़े मुद्दे का हल आपसी बातचीत और सबकी रजामंदी से हो जाएगा.
पढ़ें: मध्यस्थता फेल होने का मुख्य कारण अधिक पक्षकार होना: इकबाल अंसारी
मौलाना ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हैं. उम्मीद है कि 6 अगस्त से इसकी रोजाना सुनवाई के चलते इस अहम मसले का हल जल्द से जल्द निकलेगा. देश में अमन और चैन कायम रखते हुए सब इसके फैसले का स्वागत करेंगे.