लखनऊ: लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक से बाल रोग विभाग को शहीद पथ स्थित मातृ एवं शिशु रेफरल अस्पताल भेजा जाएगा. लोहिया अस्पताल में ओपीडी और इमरजेंसी सेवा बंद कर दी गई हैं. यहां आने वाले मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. लोहिया संस्थान प्रशासन का कहना है कि दोनों अस्पतालों का विलय होने के बाद विभागों की केंद्रीयकृत व्यवस्था की जा रही है.
मरीजों को अन्य अस्पतालों में किया जा रहा रेफर
- लोहिया संस्थान में लोहिया अस्पताल का विलय पूर्णतया हो गया है.
- संस्थान स्त्री एवं प्रसूति रोग व बाल रोग विभाग को मातृ एवं शिशु रेफरल अस्पताल में शिफ्ट कर रहा है.
- अस्पताल में ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक में आने वाले बच्चों को केजीएमयू भेजा जा रहा है.
- लोहिया संस्थान की तरफ से तर्क है कि संस्थान की रेफरल बॉडी मातृ एवं शिशु प्रसूति शहीद पथ पर स्थित है.
इसे भी पढ़ें:- दिल्ली के JNU में हुई हिंसा को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में धरना प्रदर्शन