लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित छटा मील के पास कुर्सी प्लांट में रविवार की सुबह लगभग आठ के करीब भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि लपटें तेज धुएं के साथ गुबार बन कर उठने लगी. गुबार देख आस-पास रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं सूचना पर पहुंची दमकल की लगभग एक दर्जन गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह कुर्सी प्लांट में योगेंद्र समेत चार कर्मचारी काम कर रहे थे. इसी बीच फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने की जब तक कर्मचारियों को जानकारी होती तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया. इस बीच आग के गुबार का धुआं पूरे गांव में छा गया. धुएं के गुबार से चारों तरफ अंधेरा सा छा गया. काले धुएं के गुबार को देखकर आस-पास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया, तो वहीं आनन-फानन में लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर आग लगने की जानकारी दी.
फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पाते ही लखनऊ के हजरतगंज, बीकेटी, चौक व इंदिरा नगर की फायर बिर्गेड की लगभग एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. मौके पर मौजूद दमकल कर्मियों ने आग पर दो घंटे से अधिक समय बाद काबू पाया. आग लगने की सूचना पाते ही मौके पर दमकल अधिकारी विजय कुमार सिंह भी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. आग लगने के कारण की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. जिसको देखते हुए पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.
कोतवाल मड़ियांव, मनोज कुमार सिंह की माने तो कुर्सी प्लांट के मालिक सुनील बंसल जो अलीगंज के रहने वाले है. सुबह उन्हें प्लांट में आग लगने की जानकारी उनके कर्मचारियों द्वारा दी गई. पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना पास होते ही दमकल कर्मियों के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा. आग लगने के दौरान कुर्सी प्लांट में चार कर्मचारी काम कर रहे थे. जिसमें अभी तक एक का नाम सामने आया है जो हल्का झुलस गया है. उन्होंने बताया कुर्सी प्लांट में लगी आग से लाखों का नुकसान होना मालिक के द्वारा बताया गया है. लेकिन अभी कितना नुकसान हुआ है इस बात की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है. इसके साथ ही आग लगने के वजह वे स्पष्ट नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही आग लगने के कारणों को स्पष्ट किया जाएगा.