लखनऊ: पीजीआई इलाके के वृंदावन योजना के सेक्टर 6-सी में स्थित एक गोदाम में सोमवार को भीषण आग लग गई. आग ने देखते ही देखते अपना विकराल रुप धारण कर लिया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची दमकल की 9 गाड़ियो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
गोदाम में लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक, गौरव गुप्ता का वृन्दावन योजना रायबरेली रोड सेक्टर 6सी-पी एच /1 में बिल्डर्स मॉल के नाम से पेंट सैनेट्री और भवन निर्माण की अन्य सामग्री का बेसमेंट के साथ तीन मंजिला बड़ा स्टोर है. स्थानीय सांवित द्विवेदी ने बताया कि स्टोर खुला हुआ था. ग्राहक भी मौजूद थे. स्टोर के प्रथम तल से अचानक धुंआ निकलने लगा. राहगीरों के शोर मचाने पर आग लगने की जानकारी हुई. तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन पेंट और अन्य ज्वलनशील पदार्थों की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. गौरव गुप्ता ने बताया कि आग से लाखों रुपए का सामान जल गया है. स्टॉक चेक होने के बाद ही नुकसान का आंकलन हो सकेगा.
इसे भी पढ़ें-एबुंलेंस में आग लगने से फटा सिलेंडर, 4 झुलसे
इंस्पेक्टर पीजीआई आनंद कुमार शुक्ला का कहना है कि वृंदावन के सेक्टर-6 में गौरव गुप्ता के पेंट और भवन निर्माण कार्य की सामग्री के गोदाम में आग लग गई थी. मौके पर फायर बिर्गेड की 9 गाड़ियां पहुंची थी, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.