ETV Bharat / state

कैप्टन अंशुमान की शहादत से सूनी हो गईं शहर की गलियां, जांबाज पर हर कोई कर रहा नाज - कैप्टन डॉ अंशुमान देवरिया

सियाचिन ग्लेशियर के बंकर में लगी आग से अपने साथियों को बचाने में लखनऊ के कैप्टन डॉ. अंशुमान सिंह शहीद हो गए. उनकी इस शहादत पर देश के साथ उनके मुहल्लेवालों को भी नाज है. कैप्टन डॉ. अंशुमान का परिवार मूलरूप से देवरिया का रहने वाला है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 7:46 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 9:16 PM IST

कैप्टन अंशुमान की शहादत से सूनी हो गईं राजधानी लखनऊ की गलियां. देखें खबर

लखनऊ : सियाचिन ग्लेशियर के बंकर में आग लग जाने पर अपनी जान की परवाह न करके अपने साथियों की जान बचाने वाले लखनऊ के कैप्टन डॉ. अंशुमान सिंह शहीद हो गए. डॉ. अंशुमान की उम्र अभी महज 25 साल ही थी. फरवरी में ही शादी हुई थी. माता-पिता अपने बेटे पर गर्व कर रहे थे तो पत्नी भविष्य के सुनहरे सपने बुन रही थी, लेकिन अचानक इस घटना से माता-पिता से बेटा और पत्नी से सुहाग छिन गया. मूल रूप से देवरिया निवासी शहीद डॉ. अंशुमान सिंह का उनके पैतृक गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया. वर्तमान में यह परिवार लखनऊ के आलमनगर स्थित सलीम खेड़ा में निवास करता है. सूचना मिलने के बाद अब सभी लखनऊ से देवरिया के लिए जा चुके हैं. ईटीवी भारत भी शहीद कैप्टन अंशुमान के आलमनगर स्थित घर पहुंचा.

c
कैप्टन अंशुमान सिंह की शहादत से सूनी हो गईं राजधानी लखनऊ की गलियां
सीएम ने की घोषणा.
सीएम ने की घोषणा.

एक दिन पहले तक जिस घर में खुशियों का माहौल था, मोहल्ले में रौनक रहती थी. गुरुवार को उस घर में मातम पसरा था. मोहल्ले की सारी गलियां सूनी थीं. जैसे ही लोगों को कैप्टन डॉ. अंशुमान के शहीद होने की जानकारी मिली, वैसे ही उनके घर पर श्रद्धांजलि देने के लिए लोग पहुंचने लगे थे. हालांकि जब उन्हें यह पता लग रहा है कि घर में कोई है ही नहीं, सभी देवरिया के लिए रवाना हो चुके हैं तो वे गमजदा होकर वहां से वापस लौट गए.

शहीद कैप्टन डॉ. अंशुमान सिंह के घर पहुंचे लोग.
शहीद कैप्टन डॉ. अंशुमान सिंह के घर पहुंचे लोग.

ईटीवी भारत ने कैप्टन डॉ. अंशुमान सिंह के घर पहुंचे लोगों से बात की. अंशुमान के साथ हुई इस घटना से सभी काफी दुखी थे. लोगों का कहना था कि मुझे इस बात का भी फक्र है कि इतनी कम उम्र में अंशुमान ने अपने कई साथियों की जान बचाई और खुद अपनी कुर्बानी दे दी. यह ऐसा जख्म है जो कभी भर तो नहीं सकता है, लेकिन माता-पिता को हमेशा अपने देश की रक्षा में प्राणों की आहुति देने वाले अपने जांबाज बेटे पर नाज रहेगा.



सेना से रिटायर्ड नायक रणधीर सिंह गुरुवार सुबह अखबार में डॉ. अंशुमान के शहीद होने की खबर पढ़ी तो वे सीधे घर पर आए थे. हालांकि यहां पहुंचने पर पता चला कि पूरा परिवार पैतृक गांव देवरिया के लिए रवाना हो चुका है. ईटीवी भारत से बातचीत में रणधीर सिंह ने कहा कि कैप्टन अंशुमान जांबाज थे. उनकी बहादुरी का अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि अपनी जान की परवाह किए बगैर बंकर के अंदर मौजूद अपने तीन साथियों की जान बचाई. दूसरी बार भी अन्य जवानों की जान बचाने के लिए बंकर में गए थे, लेकिन वहां उनके साथ ही हादसा हो गया. हमें डॉ अंशुमान की जांबाजी पर फक्र है.



रिटायर्ड सूबेदार मेजर प्रकाश कुमार अवस्थी को भी दुखद खबर अखबार से मिली. वह अपना सारा काम छोड़कर आलमनगर स्थित कैप्टन डॉ अंशुमान के घर पहुंचे थे. जांबाज का पार्थिव शरीर पैतृक गांव देवरिया ले जाने होने पर मायूस हो गए. ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रकाश कुमार अवस्थी ने कहा कि दुख की घड़ी में हम सभी अंशुमान के परिवार के साथ खड़े हैं. हमें कैप्टन डॉ. अंशुमान की बहादुरी पर गर्व है.

सियाचिन ग्लेशियर में देवरिया के अंशुमान शहीद, कल आएगा पार्थिव शरीर

देवरिया जिले के लार थाना के बरडीहा दलपत गांव निवासी रेजिमेंटल मेडिकल आफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह के शहीद होने की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच हुआ है. वहीं घर पर पहुंचे सीओ, एसडीएम ने घरवालों से किसी तरह समझाया. एसपी डॉ. संकल्प शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को शहीद अंशुमान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा.

बता दें, सियाचिन ग्लेशियर में बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे भारतीय सेना के कई टेंट में आग लग गई थी. इस हादसे में जिले के लार थाना क्षेत्र के बरडीहा दलपत गांव निवासी रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह पुत्र रिटायर्ड सुबेदार रविप्रताप उर्फ अखिलेश प्रताप सिंह शहीद हो गए थे. इसके अलावा तीन जवान झुलस गए थे. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए चंडीगढ़ ले जाया गयाय कैप्टन अंशुमान सिंह दो भाई व एक बहन में सबसे बड़े थे. अंशुमान की मौत से पिता रविप्रताप उर्फ अखिलेश सिंह, माता मंजू देवी, पत्नी सृष्टि सिंह व भाई घनश्याम सिंह का रो रो कर बुरा हाल है. अंशुमान की शादी बीती 11 फरवरी को हुई थी.

यह भी पढ़ें : Manipur Violence : मानवता हुई शर्मसार, हिंसा वाले दिन क्या-क्या हुआ ? जानिए पूरी घटना

कैप्टन अंशुमान की शहादत से सूनी हो गईं राजधानी लखनऊ की गलियां. देखें खबर

लखनऊ : सियाचिन ग्लेशियर के बंकर में आग लग जाने पर अपनी जान की परवाह न करके अपने साथियों की जान बचाने वाले लखनऊ के कैप्टन डॉ. अंशुमान सिंह शहीद हो गए. डॉ. अंशुमान की उम्र अभी महज 25 साल ही थी. फरवरी में ही शादी हुई थी. माता-पिता अपने बेटे पर गर्व कर रहे थे तो पत्नी भविष्य के सुनहरे सपने बुन रही थी, लेकिन अचानक इस घटना से माता-पिता से बेटा और पत्नी से सुहाग छिन गया. मूल रूप से देवरिया निवासी शहीद डॉ. अंशुमान सिंह का उनके पैतृक गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया. वर्तमान में यह परिवार लखनऊ के आलमनगर स्थित सलीम खेड़ा में निवास करता है. सूचना मिलने के बाद अब सभी लखनऊ से देवरिया के लिए जा चुके हैं. ईटीवी भारत भी शहीद कैप्टन अंशुमान के आलमनगर स्थित घर पहुंचा.

c
कैप्टन अंशुमान सिंह की शहादत से सूनी हो गईं राजधानी लखनऊ की गलियां
सीएम ने की घोषणा.
सीएम ने की घोषणा.

एक दिन पहले तक जिस घर में खुशियों का माहौल था, मोहल्ले में रौनक रहती थी. गुरुवार को उस घर में मातम पसरा था. मोहल्ले की सारी गलियां सूनी थीं. जैसे ही लोगों को कैप्टन डॉ. अंशुमान के शहीद होने की जानकारी मिली, वैसे ही उनके घर पर श्रद्धांजलि देने के लिए लोग पहुंचने लगे थे. हालांकि जब उन्हें यह पता लग रहा है कि घर में कोई है ही नहीं, सभी देवरिया के लिए रवाना हो चुके हैं तो वे गमजदा होकर वहां से वापस लौट गए.

शहीद कैप्टन डॉ. अंशुमान सिंह के घर पहुंचे लोग.
शहीद कैप्टन डॉ. अंशुमान सिंह के घर पहुंचे लोग.

ईटीवी भारत ने कैप्टन डॉ. अंशुमान सिंह के घर पहुंचे लोगों से बात की. अंशुमान के साथ हुई इस घटना से सभी काफी दुखी थे. लोगों का कहना था कि मुझे इस बात का भी फक्र है कि इतनी कम उम्र में अंशुमान ने अपने कई साथियों की जान बचाई और खुद अपनी कुर्बानी दे दी. यह ऐसा जख्म है जो कभी भर तो नहीं सकता है, लेकिन माता-पिता को हमेशा अपने देश की रक्षा में प्राणों की आहुति देने वाले अपने जांबाज बेटे पर नाज रहेगा.



सेना से रिटायर्ड नायक रणधीर सिंह गुरुवार सुबह अखबार में डॉ. अंशुमान के शहीद होने की खबर पढ़ी तो वे सीधे घर पर आए थे. हालांकि यहां पहुंचने पर पता चला कि पूरा परिवार पैतृक गांव देवरिया के लिए रवाना हो चुका है. ईटीवी भारत से बातचीत में रणधीर सिंह ने कहा कि कैप्टन अंशुमान जांबाज थे. उनकी बहादुरी का अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि अपनी जान की परवाह किए बगैर बंकर के अंदर मौजूद अपने तीन साथियों की जान बचाई. दूसरी बार भी अन्य जवानों की जान बचाने के लिए बंकर में गए थे, लेकिन वहां उनके साथ ही हादसा हो गया. हमें डॉ अंशुमान की जांबाजी पर फक्र है.



रिटायर्ड सूबेदार मेजर प्रकाश कुमार अवस्थी को भी दुखद खबर अखबार से मिली. वह अपना सारा काम छोड़कर आलमनगर स्थित कैप्टन डॉ अंशुमान के घर पहुंचे थे. जांबाज का पार्थिव शरीर पैतृक गांव देवरिया ले जाने होने पर मायूस हो गए. ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रकाश कुमार अवस्थी ने कहा कि दुख की घड़ी में हम सभी अंशुमान के परिवार के साथ खड़े हैं. हमें कैप्टन डॉ. अंशुमान की बहादुरी पर गर्व है.

सियाचिन ग्लेशियर में देवरिया के अंशुमान शहीद, कल आएगा पार्थिव शरीर

देवरिया जिले के लार थाना के बरडीहा दलपत गांव निवासी रेजिमेंटल मेडिकल आफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह के शहीद होने की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच हुआ है. वहीं घर पर पहुंचे सीओ, एसडीएम ने घरवालों से किसी तरह समझाया. एसपी डॉ. संकल्प शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को शहीद अंशुमान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा.

बता दें, सियाचिन ग्लेशियर में बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे भारतीय सेना के कई टेंट में आग लग गई थी. इस हादसे में जिले के लार थाना क्षेत्र के बरडीहा दलपत गांव निवासी रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह पुत्र रिटायर्ड सुबेदार रविप्रताप उर्फ अखिलेश प्रताप सिंह शहीद हो गए थे. इसके अलावा तीन जवान झुलस गए थे. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए चंडीगढ़ ले जाया गयाय कैप्टन अंशुमान सिंह दो भाई व एक बहन में सबसे बड़े थे. अंशुमान की मौत से पिता रविप्रताप उर्फ अखिलेश सिंह, माता मंजू देवी, पत्नी सृष्टि सिंह व भाई घनश्याम सिंह का रो रो कर बुरा हाल है. अंशुमान की शादी बीती 11 फरवरी को हुई थी.

यह भी पढ़ें : Manipur Violence : मानवता हुई शर्मसार, हिंसा वाले दिन क्या-क्या हुआ ? जानिए पूरी घटना

Last Updated : Jul 20, 2023, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.