ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना काल में बढ़ा ई-कॉमर्स कंपनियों का बाजार

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 11:40 AM IST

कोरोना काल में ई-कॉमर्स ऐसा सेक्टर उभरा, जिसका बिजनेस काफी तेजी से ग्रो कर रहा है. महामारी के दौरान लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में जो लोग बाजार जाकर खरीदारी कर रहे थे, वह अब घर बैठे ऑनलाइन कर रहे हैं.

etv bharat
बढ़ा ई-कॉमर्स कंपनियों का बाजार.

लखनऊ: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में 24 मार्च से 31 मई तक पांच चरणों में लाॅकडाउन लगाया गया था. इस दौरान छोटी-छोटी सैकडों कंपनियां बंद हो गईं और हजारों लोग बेरोजगार हो गए. हर क्षेत्र और हर सेक्टर पर कोरोना के कारण हुए लाॅकडाउन का प्रभाव पड़ा. वहीं लाॅकडाउन और कोरोना काल ने ई-कॉमर्स बाजार को और आगे बढ़ाया. कोरोना के कारण दुकानों पर जाने से परहेज करने वालों की निर्भरता ई-कॉमर्स कंपनियों पर बढ़ गई है.

कोरोना काल में बढ़ा ई-कॉमर्स कंपनियों का बाजार.

कोरोना काल में ई-कॉमर्स ऐसा सेक्टर उभरा, जिसका बिजनेस काफी तेजी से ग्रो कर रहा है. महामारी के दौरान लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में जो लोग बाजार जाकर खरीदारी कर रहे थे. वह अब घर बैठे ऑनलाइन कर रहे हैं. चाहे वह ग्रोसरी का सामान हो, कपड़े हों, इलेक्ट्रॉनिक्स हो, कंज्यूमर ड्यूरेब्लस हो, हर तरह के प्रॉडक्ट में ऑनलाइन कंज्यूमर की डिमांड में बढ़ोतरी हुई है.

कारोबार में बढ़ा ऑनलाइन का दखल
मौजूदा दौर में परंपरागत तौर पर ऑफलाइन कारोबार में ऑनलाइन का दखल बढ़ गया है. शिक्षा, स्वास्थ्य और फिटनेस की श्रेणी में ऑनलाइन खरीदारी पर लोगों की निर्भरता और जरूरत काफी ज्यादा बढ़ गई है. चीन में साल 2002-03 के दौरान आई सार्स महामारी के दौरान भी शॉपिंग के लिए इंटरनेट का जमकर इस्तेमाल किया गया. इसी महामारी के बीच से ही अलीबाबा नाम की कंपनी ई-कॉमर्स के क्षेत्र में इतना बड़ा नाम बन पाई. लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर बनने का मंत्र देने के बाद अब स्वदेशी कंपनियां खासकर सोशल मीडिया एक्सपर्ट चीन की ‘अलीबाबा डॉट कॉम’ की तरह ही आर्थिक संकट का तोड़ ढूंढ़ने में लग गई हैं.

पहले से बढ़ी डिमांड
ईटीवी भारत ने बातचीत में राजधानी लखनऊ में ई-कॉमर्स कंपनी चलाने वाले अदा चिकन के मालिक विनोद पंजाबी ने बताया कि अनलॉक-1 से लेकर अब तक मांग बढ़ गई है. पहले जहां 100 प्रोडक्ट्स की डिमांड आती थी. वहीं अब यह बढ़कर 120 हो गई है. उन्होंने बताया कि 35 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. कोरोना काल में किसी भी कर्मचारी को निकाला नहीं और न ही किसी की सैलरी में कोई कटौती की.

वहीं राजधानी में 4 साल से ए स्टूडियो नाम से ई-कॉमर्स चलाने वाली कोरोबारी अमृता सिंह ने भी बताया कि अनलॉक के बाद से डिमांड में काफी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि जहां पहले दिन भर में 4-5 आर्डर मिलते थे. वहीं अब बढ़कर 10-15 हो गए हैं. रोजगार पर कोरोना का ज्यादा असर नहीं पड़ा. उन्होंने बताया कि कंपनी में मौजूदा समय में 5 लोग काम करते हैं. अगले माह से कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

लखनऊ: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में 24 मार्च से 31 मई तक पांच चरणों में लाॅकडाउन लगाया गया था. इस दौरान छोटी-छोटी सैकडों कंपनियां बंद हो गईं और हजारों लोग बेरोजगार हो गए. हर क्षेत्र और हर सेक्टर पर कोरोना के कारण हुए लाॅकडाउन का प्रभाव पड़ा. वहीं लाॅकडाउन और कोरोना काल ने ई-कॉमर्स बाजार को और आगे बढ़ाया. कोरोना के कारण दुकानों पर जाने से परहेज करने वालों की निर्भरता ई-कॉमर्स कंपनियों पर बढ़ गई है.

कोरोना काल में बढ़ा ई-कॉमर्स कंपनियों का बाजार.

कोरोना काल में ई-कॉमर्स ऐसा सेक्टर उभरा, जिसका बिजनेस काफी तेजी से ग्रो कर रहा है. महामारी के दौरान लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में जो लोग बाजार जाकर खरीदारी कर रहे थे. वह अब घर बैठे ऑनलाइन कर रहे हैं. चाहे वह ग्रोसरी का सामान हो, कपड़े हों, इलेक्ट्रॉनिक्स हो, कंज्यूमर ड्यूरेब्लस हो, हर तरह के प्रॉडक्ट में ऑनलाइन कंज्यूमर की डिमांड में बढ़ोतरी हुई है.

कारोबार में बढ़ा ऑनलाइन का दखल
मौजूदा दौर में परंपरागत तौर पर ऑफलाइन कारोबार में ऑनलाइन का दखल बढ़ गया है. शिक्षा, स्वास्थ्य और फिटनेस की श्रेणी में ऑनलाइन खरीदारी पर लोगों की निर्भरता और जरूरत काफी ज्यादा बढ़ गई है. चीन में साल 2002-03 के दौरान आई सार्स महामारी के दौरान भी शॉपिंग के लिए इंटरनेट का जमकर इस्तेमाल किया गया. इसी महामारी के बीच से ही अलीबाबा नाम की कंपनी ई-कॉमर्स के क्षेत्र में इतना बड़ा नाम बन पाई. लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर बनने का मंत्र देने के बाद अब स्वदेशी कंपनियां खासकर सोशल मीडिया एक्सपर्ट चीन की ‘अलीबाबा डॉट कॉम’ की तरह ही आर्थिक संकट का तोड़ ढूंढ़ने में लग गई हैं.

पहले से बढ़ी डिमांड
ईटीवी भारत ने बातचीत में राजधानी लखनऊ में ई-कॉमर्स कंपनी चलाने वाले अदा चिकन के मालिक विनोद पंजाबी ने बताया कि अनलॉक-1 से लेकर अब तक मांग बढ़ गई है. पहले जहां 100 प्रोडक्ट्स की डिमांड आती थी. वहीं अब यह बढ़कर 120 हो गई है. उन्होंने बताया कि 35 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. कोरोना काल में किसी भी कर्मचारी को निकाला नहीं और न ही किसी की सैलरी में कोई कटौती की.

वहीं राजधानी में 4 साल से ए स्टूडियो नाम से ई-कॉमर्स चलाने वाली कोरोबारी अमृता सिंह ने भी बताया कि अनलॉक के बाद से डिमांड में काफी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि जहां पहले दिन भर में 4-5 आर्डर मिलते थे. वहीं अब बढ़कर 10-15 हो गए हैं. रोजगार पर कोरोना का ज्यादा असर नहीं पड़ा. उन्होंने बताया कि कंपनी में मौजूदा समय में 5 लोग काम करते हैं. अगले माह से कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.