लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 14 दिसम्बर को किसान आंदोलन के समर्थन में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण धरना देने के निर्देश दिए थे. राजधानी में 14 दिसम्बर के धरने के लिए की जा रही मीटिंग को लेकर माल पुलिस ने मलिहाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
पूर्व विधायक सहित 24 से अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तारमाल थाना अंतर्गत मांझी गांव में रविवार को सपा पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत, समाजवादी पार्टी जनसभा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अवधेश सिंह, प्रधान ससपन सहित करीब 24 से अधिक समर्थकों के साथ मीटिंग कर रहे पूर्व विधायक और समर्थकों को माल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिरासत में ले लिया.
आंदोलन से डरी सरकारपूर्व विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसान आंदोलन से डरे हुए हैं. किसानों के दम पर भाजपा की सरकार बनी थी और आज वही भाजपा किसानों का शोषण कर रही है. भाजपा सरकार में किसान अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है.
पढ़ें: किसानों के समर्थन में 14 दिसंबर को अनशन करेगी आप पार्टी
थानाध्यक्ष माल राम सिंह ने बताया कि मंझी गांव में पूर्व विधायक सहित करीब 30 से 35 कार्यकर्ता किसान आंदोलन को लेकर मीटिंग कर रहे थे. सूचना प्राप्त होने के बाद गांव पहुंचकर सभी को हिरासत में ले लिया गया था. इसके बाद उप जिलाधिकारी मलिहाबाद के आदेश के बाद सभी को रिहा कर दिया गया है.