लखनऊः पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. साथ ही कई ट्रेनें कम दूरी तक चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेनों के लगातार निरस्त होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, 20 नवंबर को दरभंगा से चलने वाली दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. 22 नवंबर को अमृतसर से चलने वाली अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
वहीं अमृतसर से 20 नवंबर को चलने वाली अमृतसर-जयनगर अंबाला से चलेगी. जयनगर से 20 नवंबर को चलने वाली ट्रेन दिल्ली से शार्ट टर्मिनेट होगी. वहीं सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी से 20 नवंबर को चलने वाली न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर ट्रेन सहारनपुर में शार्ट टर्मिनेट होगी.
रेल मंत्री की अध्यक्षता में हुई थी बैठक
पंजाब में ट्रेन बहाली को लेकर 6 नवंबर को रेलवे बोर्ड में रेल मंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी. जिसमें रेलवे ने पंजाब में कानून व्यवस्था ठीक होने पर ट्रेन चलाने की बात कही थी. इससे पूर्व 5 नवंबर को नई दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी पंजाब में ट्रेन संचालन बहाल करने के लिए कहा था.
इसका असर यह हुआ था कि पंजाब के 32 स्टेशनों पर धरना दे रहे किसान 14 स्टेशनों से हट गए थे. पूरी तरीके से किसानों के हटने के बाद रेलवे ट्रैक और अपने संसाधनों की जांच कर ट्रेनों का संचालन बहाल करने को कहा था.