लखनऊ: 2019 लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को हमीरपुर से पूर्व सपा सांसद राज नारायण बुधौलिया समेत कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए.
दरअसल प्रदेश में लोकसभा चुनाव में टिकट की चाह में कई नेता इस समय दल बदल रहे हैं. वह सपा, भाजपा, बसपा और कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के भाजपा मुख्यालय पर कई सपा और बसपा नेता बीजेपी में शामिल हुए. उन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने सदस्यता दिलाई.
भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में हमीरपुर से सपा के पूर्व सांसद राजनारायण बुधौलिया (रज्जू महाराज), बसपा सरकार में राज्यमंत्री रहे सतीश पाल, मछलीशहर से 2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी रहे सरोज हैं. इन सभी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने सदस्यता दिलाई.