ETV Bharat / state

छठ पूजा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री, वीआईपी मूवमेंट से शहर की यातायात व्यवस्था पुलिस के लिए चुनौती - Chief Minister will attend Chhath Puja

चार दिनों तक होने वाली छठ पूजा शुक्रवार को नहाए खाए से शुरू हो चुकी है. शनिवार को छठ का दूसरा दिन है. 30 व 31 अक्टूबर को लोग गोमती तट पर पहुंचकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देंगे. इसी के साथ गोमती नदी के किनारे स्थित लक्ष्मण मेला मैदान में छठ पूजा का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. आयोजन वाले दिन शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए चुनौती भरा होगा.

a
a
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 11:36 AM IST

Updated : Oct 29, 2022, 9:33 PM IST

लखनऊ: राजधानी में छठ पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है. चार दिनों का छठ पूजा का पर्व शुक्रवार को नहाए खाए से शुरू हो चुका है. शनिवार को छठ का दूसरा दिन है. इसके बाद 30 व 31 अक्टूबर को भव्य रूप से छठ पूजा करने वाले लोग गोमती नदी किनारे घाट पर पहुंचकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देंगे. इसी के साथ गोमती नदी के किनारे स्थित लक्ष्मण मेला मैदान में छठ पूजा का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. आयोजन वाले दिन शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस के लिए चुनौती भरा होगा. हालांकि इसकी तैयारियां प्रशासन ने अभी से शुरू कर दी हैं.


अनुमान है कि राजधानी लखनऊ में 12 लाख लोग छठ पूजा में शामिल होते हैं. लक्ष्मण मेला मैदान (Laxman Mela Ground) में होने वाले आयोजन में करीब ढाई लाख लोग पहुंचेंगे. ऐसे में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है. लक्ष्मण मेला मैदान पर मुआयना करने पहुंचे डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

बातचीत करते संवाददाता प्रशांत मिश्रा

बातचीत के दौरान डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर (DCP Traffic Raees Akhtar) ने कहा कि छठ पर्व हर साल मनाया जाता है. इस दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो और पूजा में शामिल होने वाले लोगों को सुविधा हो इसका खास ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए हमारे पास प्लान मौजूद है. किसी तरह की अव्यवस्था नहीं होने पाएगी. आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में वीआईपी मूवमेंट (VIP Movement) होता है. ऐसे में कई बार हमें रूट डायवर्जन (route diversion) करना पड़ता है. जैसे-जैसे वीआईपी के आने का कार्यक्रम निश्चित होगा. रूट डायवर्जन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. फिलहाल हम लगातार आयोजन को सफल बनाने के लिए सक्रिय हैं.

डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश : पुलिस महानिदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान ने छठ के मद्देनजर प्रदेश में पुलिस को मुस्तैदी से काम करने और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने नदियों, घाटों, सरोवर पर जल पुलिस, बाढ़ राहत टीम और गोताखोर की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस, ट्रैफिक और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था के साथ घाटों, नदियों पर साफ सफाई और बिजली प्रकाश की व्यवस्था की जाए. वहीं सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती रहे, एंटीरोमियो स्क्वायड, पिंक पेट्रोलिंग टीम भी सक्रिय रहे. रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ और रोडवेज अधिकारी के साथ पुलिस बल लोगों के आवागमन की व्यवस्था करने, छठ पर्व पर चिन्हित हॉट स्पॉट पर 112 की गाड़ियों का स्ट्रैटजिक प्लेसमेंट करने व छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लेने और घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के डीजीपी ने निर्देश दिए हैं. डीजीपी डीएस चौहान ने कहा है कि सोशल मीडिया जैसे ट्विटर, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम की जिला व मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग करने आपत्तिजनक पोस्ट, अफवाहों पर तत्काल एक्शन लेते हुए अफवाह पर तत्काल खंडन किया जाए.

यह भी पढ़ें : छठ पूजा के आयोजन में पहुंचेंगे ढाई लाख श्रद्धालु, 150 कलाकार होंगे शामिल

लखनऊ: राजधानी में छठ पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है. चार दिनों का छठ पूजा का पर्व शुक्रवार को नहाए खाए से शुरू हो चुका है. शनिवार को छठ का दूसरा दिन है. इसके बाद 30 व 31 अक्टूबर को भव्य रूप से छठ पूजा करने वाले लोग गोमती नदी किनारे घाट पर पहुंचकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देंगे. इसी के साथ गोमती नदी के किनारे स्थित लक्ष्मण मेला मैदान में छठ पूजा का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. आयोजन वाले दिन शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस के लिए चुनौती भरा होगा. हालांकि इसकी तैयारियां प्रशासन ने अभी से शुरू कर दी हैं.


अनुमान है कि राजधानी लखनऊ में 12 लाख लोग छठ पूजा में शामिल होते हैं. लक्ष्मण मेला मैदान (Laxman Mela Ground) में होने वाले आयोजन में करीब ढाई लाख लोग पहुंचेंगे. ऐसे में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है. लक्ष्मण मेला मैदान पर मुआयना करने पहुंचे डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

बातचीत करते संवाददाता प्रशांत मिश्रा

बातचीत के दौरान डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर (DCP Traffic Raees Akhtar) ने कहा कि छठ पर्व हर साल मनाया जाता है. इस दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो और पूजा में शामिल होने वाले लोगों को सुविधा हो इसका खास ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए हमारे पास प्लान मौजूद है. किसी तरह की अव्यवस्था नहीं होने पाएगी. आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में वीआईपी मूवमेंट (VIP Movement) होता है. ऐसे में कई बार हमें रूट डायवर्जन (route diversion) करना पड़ता है. जैसे-जैसे वीआईपी के आने का कार्यक्रम निश्चित होगा. रूट डायवर्जन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. फिलहाल हम लगातार आयोजन को सफल बनाने के लिए सक्रिय हैं.

डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश : पुलिस महानिदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान ने छठ के मद्देनजर प्रदेश में पुलिस को मुस्तैदी से काम करने और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने नदियों, घाटों, सरोवर पर जल पुलिस, बाढ़ राहत टीम और गोताखोर की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस, ट्रैफिक और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था के साथ घाटों, नदियों पर साफ सफाई और बिजली प्रकाश की व्यवस्था की जाए. वहीं सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती रहे, एंटीरोमियो स्क्वायड, पिंक पेट्रोलिंग टीम भी सक्रिय रहे. रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ और रोडवेज अधिकारी के साथ पुलिस बल लोगों के आवागमन की व्यवस्था करने, छठ पर्व पर चिन्हित हॉट स्पॉट पर 112 की गाड़ियों का स्ट्रैटजिक प्लेसमेंट करने व छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लेने और घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के डीजीपी ने निर्देश दिए हैं. डीजीपी डीएस चौहान ने कहा है कि सोशल मीडिया जैसे ट्विटर, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम की जिला व मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग करने आपत्तिजनक पोस्ट, अफवाहों पर तत्काल एक्शन लेते हुए अफवाह पर तत्काल खंडन किया जाए.

यह भी पढ़ें : छठ पूजा के आयोजन में पहुंचेंगे ढाई लाख श्रद्धालु, 150 कलाकार होंगे शामिल

Last Updated : Oct 29, 2022, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.