लखनऊ: कांग्रेस की एक और पोस्टर गर्ल वंदना सिंह भी भारतीय जनता पार्टी में बुधवार को शामिल हो गईं.वंदना सिंह के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के कई अन्य प्रमुख लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. साथ ही अनेक संगठनों ने भाजपा को इस चुनाव में समर्थन देने का भी ऐलान किया. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने सभी का स्वागत किया.
भाजपा में शामिल होने वालों में सलोन से सपा के पूर्व विधायक आशा किशोर, चित्रकूट से सुभासपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी दिलीप कुमार सरोज, बसपा से राघवेंद्र सिंह, कांग्रेस की पोस्टर गर्ल और प्रदेश उपाध्यक्ष वन्दना सिंह, लोजपा के एमएन गुप्ता, सपा से अभय सिंह, अग्रहरि समाज से श्रवण कुमार अग्रहरि, विद्रूप अग्रहरि, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन, श्रीमती कमलेश, महेश सेवानिवर्त्त पुलिस उपाधीक्षक, एनसीपी की प्रदेश इकाई से वेदप्रकाश सिंह उपाध्यक्ष, संतोष सिंह बघेल राष्ट्रीय किसान मजदूर कांग्रेस से कृष्ण कुमार पासवान, धनंज्जय सिंह चंदेल सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः आ गए चुनाव, पहले चरण में दांव पर इन वीआईपी की किस्मत....
इस मौके पर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि भाजपा से प्रभावित होकर विभिन्न दलों के अच्छे लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं, जिसमें अनेक बड़े नाम भी हैं. निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी इन लोगों के सहयोग से भी बड़ी जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी कहती हैं कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं. उनकी ही पोस्टर गर्ल वहां पर अपमानित होकर भाजपा में शामिल हो रही है. उन्होंने कहा कि अभी तो पहला चरण है. हम चुनाव के आखिरी चरण तक जो भी अच्छे लोग हैं उनको भाजपा में शामिल करते रहेंगे, ऐसे सभी लोगों का भाजपा में स्वागत है. इस दौरान व्यापारी नेता संदीप बंसल, सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक रामलाल अकेला मौजूद रहे. मंच संचालन मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप