लखनऊ: राजधानी के होटल गोल्डर ट्यूलिप में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए 31 डॉक्टर होटल का खाना खाकर बीमार (Doctors fell ill after eating hotel food in Lucknow) हो गए. पेट दर्द व दस्त की शिकायत पर डाक्टरों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल का कहना है कि होटल के खाने की जांच करायी जाएगी.
लखनऊ में फूड पॉइजनिंग के मामले में सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि डाक्टरों के प्रशिक्षण के लिए होटल में 25-29 सितम्बर के बीच इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 29 जिलों से डाक्टर आए थे. इनका नाश्ता, लंच व डिनर होटल में ही था. गुरुवार को भोजन करने के बाद कई डाक्टरों की तबियत बिगड़ गयी. एक-एक कर करीब 31 डाक्टर को दस्त व पेट दर्द की शिकायत पर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
सीएमओ डॉ. अग्रवाल ने फूड पॉइजनिंग (Lucknow Food Poisoning) की आशंका जतायी है. बीमार होने वालों में डॉक्टर मनीष मिश्रा, डॉ. शिखा सिंह, डॉ. राहुल कटियार, डॉ. पूनम मिश्रा, डॉ. सुरेन्द्र गुप्ता, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. संजीव कुमार, समशेर बहादुर सिंह, श्रीराम चन्द्रमोहन, मानवेन्द्र दत्त त्रिपाठी, मोहित जून, विकास शर्मा, सौम्यजीत साहा, निशांत नायक, सिद्धार्थ चटोपध्याय, हिमाद्री बिष्ट, गायत्री ठाकरे, अदिति शर्मा, अष्मिता प्रसाद, मधुरा भोसले, सैन्ड्रा जॉनसन, अथिना सैमुअल, ओन्ड्रिला दत्ता, सर्मिष्ठां बरुआ, अपर्ना यादव, नेहा गुप्ता, आकांक्षा वर्मा, स्वाती अहलूवालिया, कीर्थाना, सबिहा सादिक व अनुश्री प्रमुख है.
ये भी पढ़ें- Lucknow में मजदूरों की झोपड़ियां ढहने से दो की मौत, 12 घायल