लखनऊ: कोरोना की मार मनोरंजन जगत पर खासा असर डाल रही है. राजधानी में सिनेमा हॉल मालिकों ने दर्शकों के अभाव में अपने सिनेमा हॉल को बंद करने का फैसला किया है. फिलहाल केवल आईनॉक्स के ही सिनेमा हॉल चल रहे हैं, लेकिन दर्शकों की कमी के कारण लगता नहीं है कि यह भी ज्यादा दिन चल पाएगा.
दर्शकों के अभाव के कारण हो रहा नुकसान
यूपी सिनेमा हॉल एक्जीबिटर्स फेडरेशन के अध्यक्ष व उमराव मॉल के एमडी आशीष अग्रवाल ने बताया कि पीवीआर और सिनेपोलिस की बंदी की सूचना मंगलवार को ही मिली है. पिछले एक सप्ताह में नावेल्टी, साहू प्रतिभा आदि सभी सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए हैं. फिलहाल दोबारा ये कब खुलेंगे, इसके बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ से चलेगी दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस
सिनेमा मैनेजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश टंडन ने बताया कि राजधानी में 50 स्क्रीनों पर फिल्में चलती हैं. हर महीने यहां लगभग 25 से 30 करोड़ रुपये का व्यवसाय होता है, जबकि पिछले एक माह में केवल 5 से 10 फीसदी का व्यवसाय हुआ है. शहर में आईनॉक्स के पांच स्क्रीन हैं, जिनकी बंदी के बारे में फैसला मुंबई से लिया जाएगा.