ETV Bharat / state

BJP सांसदों के खराब प्रदर्शन से नड्डा नाराज! Lok Sabha Election 2024 में कट सकता है टिकट

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसको लेकर भाजपा ने जून माह में महासंपर्क अभियान चलाया था.

author img

By

Published : Jul 4, 2023, 5:56 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 7:55 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat
वरिष्ठ संवाददाता ऋषि मिश्रा की खास रिपोर्ट

लखनऊ : जून माह में चले भारतीय जनता पार्टी के महासंपर्क अभियान के दौरान कई जिलों में भाजपा सांसदों के खराब प्रदर्शन की बात सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, लाभार्थियों की सार्वजनिक सभा आयोजित करने के लिए 10 हजार की भीड़ निर्धारित की गई थी, लेकिन, कम से कम 12 जिलों में भारतीय जनता पार्टी की सभा में बहुत कम भीड़ रही, जिससे संगठन स्तर पर नाराजगी है. इस संबंध में उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह से रिपोर्ट ली है. इन जिलों में अब सांसदों के टिकट पर खतरा मंडरा रहा है.

इस महासंपर्क अभियान के दौरान भाजपा ने प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा का आयोजन किया था. सूत्रों के मुताबिक, इस जनसभा का लक्ष्य 10 हजार लोगों को जुटाना था, मगर अनेक जिलों से जानकारियां मिलीं कि वहां सांसद भी भीड़ नहीं जुटा सके थे. इसको लेकर हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के साथ वर्चुअल बातचीत की थी और पूरी रिपोर्ट उनके सामने रखी गई थी. भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि नोएडा, कन्नौज, जौनपुर, हाथरस, बहराइच जैसे जिलों में बहुत कम भीड़ जुटी. बहुत अधिक गर्मी होने के बावजूद कई जगह जर्मन हैंगर नहीं लगाए गए. घोसी और लालगंज में भी कम भीड़ रही थी.

भारतीय जनता पार्टी का महासंपर्क अभियान
भारतीय जनता पार्टी का महासंपर्क अभियान

उत्तर प्रदेश में बदले जा सकते हैं कम से कम 30 टिकट! : सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के दौरान करीब 30 वर्तमान सांसदों के टिकट काट सकती है. महासंपर्क अभियान के दौरान जिन सांसदों के खराब प्रदर्शन की रिपोर्ट है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है. जिसमें उनका टिकट भी कट सकता है.

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक विजय उपाध्याय ने इस बारे में बताया कि 'इस बारे में भारतीय जनता पार्टी का रुख एकदम साफ है. संगठन में सभी को जिम्मेदारी दी जाती है और उनसे उम्मीद की जाती है कि वे इस जिम्मेदारी पर खरे उतरेंगे. संपर्क अभियान के दौरान बहुत अधिक गर्मी भी थी, इस वजह से भी कम भीड़ रही, लेकिन कई जगह लापरवाही भी सामने आ रही है. जिसको लेकर संगठन एक्शन कर सकता है.'

यह भी पढ़ें : Dhami Modi meeting: पॉलिटिक्स के 'बिग बॉस' से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड में जल्द लागू हो सकता है UCC, पीएम को दिया ये निमंत्रण

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार अवस्थी ने बताया कि 'हमारा महासंपर्क अभियान पूरी तरह से सफल रहा. हमने लाभार्थियों से घर-घर जाकर भी संपर्क किया. कहीं भी कोई कमी नहीं रही.'

यह भी पढ़ें : बेंगलूर में विपक्ष की बैठक के बाद टूट जाएगी सपा, बीजेपी में शामिल होंगे विधायक : राजभर

वरिष्ठ संवाददाता ऋषि मिश्रा की खास रिपोर्ट

लखनऊ : जून माह में चले भारतीय जनता पार्टी के महासंपर्क अभियान के दौरान कई जिलों में भाजपा सांसदों के खराब प्रदर्शन की बात सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, लाभार्थियों की सार्वजनिक सभा आयोजित करने के लिए 10 हजार की भीड़ निर्धारित की गई थी, लेकिन, कम से कम 12 जिलों में भारतीय जनता पार्टी की सभा में बहुत कम भीड़ रही, जिससे संगठन स्तर पर नाराजगी है. इस संबंध में उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह से रिपोर्ट ली है. इन जिलों में अब सांसदों के टिकट पर खतरा मंडरा रहा है.

इस महासंपर्क अभियान के दौरान भाजपा ने प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा का आयोजन किया था. सूत्रों के मुताबिक, इस जनसभा का लक्ष्य 10 हजार लोगों को जुटाना था, मगर अनेक जिलों से जानकारियां मिलीं कि वहां सांसद भी भीड़ नहीं जुटा सके थे. इसको लेकर हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के साथ वर्चुअल बातचीत की थी और पूरी रिपोर्ट उनके सामने रखी गई थी. भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि नोएडा, कन्नौज, जौनपुर, हाथरस, बहराइच जैसे जिलों में बहुत कम भीड़ जुटी. बहुत अधिक गर्मी होने के बावजूद कई जगह जर्मन हैंगर नहीं लगाए गए. घोसी और लालगंज में भी कम भीड़ रही थी.

भारतीय जनता पार्टी का महासंपर्क अभियान
भारतीय जनता पार्टी का महासंपर्क अभियान

उत्तर प्रदेश में बदले जा सकते हैं कम से कम 30 टिकट! : सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के दौरान करीब 30 वर्तमान सांसदों के टिकट काट सकती है. महासंपर्क अभियान के दौरान जिन सांसदों के खराब प्रदर्शन की रिपोर्ट है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है. जिसमें उनका टिकट भी कट सकता है.

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक विजय उपाध्याय ने इस बारे में बताया कि 'इस बारे में भारतीय जनता पार्टी का रुख एकदम साफ है. संगठन में सभी को जिम्मेदारी दी जाती है और उनसे उम्मीद की जाती है कि वे इस जिम्मेदारी पर खरे उतरेंगे. संपर्क अभियान के दौरान बहुत अधिक गर्मी भी थी, इस वजह से भी कम भीड़ रही, लेकिन कई जगह लापरवाही भी सामने आ रही है. जिसको लेकर संगठन एक्शन कर सकता है.'

यह भी पढ़ें : Dhami Modi meeting: पॉलिटिक्स के 'बिग बॉस' से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड में जल्द लागू हो सकता है UCC, पीएम को दिया ये निमंत्रण

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार अवस्थी ने बताया कि 'हमारा महासंपर्क अभियान पूरी तरह से सफल रहा. हमने लाभार्थियों से घर-घर जाकर भी संपर्क किया. कहीं भी कोई कमी नहीं रही.'

यह भी पढ़ें : बेंगलूर में विपक्ष की बैठक के बाद टूट जाएगी सपा, बीजेपी में शामिल होंगे विधायक : राजभर

Last Updated : Jul 4, 2023, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.