करनाल: बीजेपी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक बार फिर करनाल विधासभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए वह मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
मनोहर लाल खट्टर के नामांकन को लेकर तैयारियां शुरू
मनोहर लाल खट्टर एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. सीएम मनोहर लाल के एक बार चुनाव लड़ने से कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह का माहौल है. आपको बता दें कि सीएम के नामांकन भरने के लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.
सीएम योगी भी पहुंचेंगे करनाल
मनोहर लाल खट्टर एक अक्टूबर सुबह करीब 10:30 बजे सेक्टर 12 स्थित हुडा ग्राउंड मे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा में कई केंद्रीय मंत्रियों के पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं. साथ ही इस जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हिस्सा लेंगे.
जनसभा के मनोहर लाल नामांकन पत्र भरने जिला निर्वाचन कार्यालय भी जाएंगे. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. जनसभा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. इस मौके पर मनोहर लाल के साथ योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे, जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल होगा.
ये भी पढ़ें- अशोक तंवर का भूपेंद्र हुड्डा पर बड़ा बयान, कहा- अपराधिक आरोपियों को नहीं मिलना चाहिए टिकट